पैसे के लिए पति से लड़नेवाली मां ने मासूम बेटे को नहर में फेंका
28 Dec 2022
552
संवाददाता/in24 न्यूज़.
कहते हैं कि एक मां अपनी औलाद के लिए दुनिया से लड़ सकती है, मगर कलयुग में इसके विपरीत भी कई खबरें सामने आती रहती हैं। पंजाब के होशियारपुर (Hoshiarpur) जिले में उच्ची बस्सी के निकट कल एक कलयुगी मां ने अपने आठ साल के बेटे को कथितरूप से नहर में फेंक दिया जिससे वह पानी की तेज धारा में बह गया। दसूआ पुलिस (Dasua Police) ने वधायियां गांव से बच्चे की मां रीना कुमारी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस निरीक्षक (एसएचओ) बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि रीना कुमारी की शादी रवि कुमार से 2012 में हुई। उसके आठ साल का एक बेटा अभी और एक दस साल की बेटी है। उसका रोजी रोटी के लिए मालदीव गया है। वह फोन पर पैसे के लिए पति से अक्सर झगड़ा करती और पैसे न भेजने पर बच्चों को नहर में फेंकने की धमकी देती रहती थी। रीना ने 25 दिसंबर की रात को पति से फोन पर पैसे के लिए झगड़ा किया। कल ही रीना के बहनोई को पता चला कि वह अपने बेटे को उच्ची बस्सी नहर पर ले गई है। उसी समय उसका बहनोई राजकुमार अपने पिता के साथ दोनों की तलाश में निकल गया। नहर पुल के पास पहुंचने पर उन्हें राहगीरों ने बताया कि एक महिला तथा एक बच्चा लांमियां गांव के पास नहर के किनारे बैठे थे। वे जैसे ही नहर पर पहुंचे तो रीना ने कथित रूप से अपने मासूम बेटे को नहर में फेंक दिया और वहां से भाग गई। बाद में महिला को पुलिस ने काबू कर लिया। पुलिस शव की तलाश कर रही है और आगे की जांच जारी है।