नवसारी में बस चलाते वक़्त ड्राइवर को आया अटैक, नौ की मौत

 31 Dec 2022  535

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
आज सुबह गुजरात (Gujarat) के नवसारी (Navsari) में बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। नवसारी में चलती बस में ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद गाड़ी अनियंत्रित हो गई। इस हादसे में कार और बस के बीच सीधी टक्कर हो गई।हादसे में नौ लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना की पुष्टि करते हुए पुलिस उपाधीक्षक वी एन पटेल ने बताया कि अहमदाबाद-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग (Ahmedabad-Mumbai National Highway) पर तड़के बस और कार की आमने सामने की भीषण टक्कर में कार के परखचे उड़ गए। इस दुर्घटना में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घायलों को आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवसारी में भीषण सड़क हादसे पर दुख जताया है। उन्होंने ट्विटर पर कहा कि नवसारी में सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे संवेदना शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा कोष (PMNRF) से मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि देने का एलान किया है। बता दें कि इस हादसे के बाद शोक लहर फ़ैल गई है।