28 साल बाद हत्या का आरोपी पहुंचा हवालात
31 Dec 2022
626
संवाददाता/in24न्यूज़।
मीरा भाईंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत काशीमीरा पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट एक ने 28 साल पहले हुए जघन्य हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.गिरफ्तार आरोपी का नाम राजेश कुमार चौहान है.जिसने 28 साल पहले 16 नवंबर 1994 को मामूली विवाद में मीरा रोड के पेंकरपाड़ा में स्थित मारवाड़ चॉल में रहने वाले राजनारायण प्रजापति नाम के शख्स की पत्नी और उसके चार मासूम बच्चों की निर्ममता से हत्या कर दी थी.क्राइम ब्रांच एक के डीसीपी अविनाश आंबुरे के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी राजेश कुमार चौहान ने अपने दो रिश्तेदार अनिल सरोज और सुनील सरोज के साथ मिलकर 27 साल की जगरानी देवी, और उसके पांच साल के बेटे प्रमोद ,तीन साल की बेटी पिंकी ,दो साल के पिंटू और तीन महीने के मासूम नवजात की चॉपर और चाकू से वार कर बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी थी.पुलिस की नाकामी के बाद क्राइम ब्रांच ने 2021 में इस हत्याकांड की नए सिलसिले से जांच शुरू की थी.अपनी जांच के दौरान क्राइम ब्रांच की टीम उत्तर प्रदेश के वाराणसी पहुंची थी जहां गिरफ्तार कथित राजेश कुमार चौहान के बारे में जानकारी मिली की वह विदेश में नौकरी करता है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया और तमाम राष्ट्रीय जांच एजेंसियों को सूचना देकर कथित आरोपी की जानकारी हासिल करने की अपील की.जिसके कारण बीते दिनों क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि कथित आरोपी अपनी नौकरी पूरी करने के बाद कतर से फ्लाइट के जरिए मुंबई आ रहा है.सूचना मिलने के बाद तत्काल क्राइम ब्रांच की एक टीम एयरपोर्ट पहुंची. वहीं जैसे ही आरोपी एयरपोर्ट पर उतरा तो उसे एयरपोर्ट अथॉरिटी के साथ मिलकर गिरफ्तार कर लिया.इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी तो गिरफ्तार हो गया है लेकिन अभी भी दो आरोपी फरार हैं जिनकी तलाश जारी है.