थर्टी फर्स्ट के एक दिन पहले कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई
31 Dec 2022
557
संवाददाता/in24 न्यूज़।
आर्थिक राजधानी मुंबई और नवी मुंबई जैसे इलाकों में नए साल के जश्न के मौके पर कई बड़ी पार्टियां आयोजित होती है.जहां बड़े पैमाने पर ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता है.वहीं इन पार्टियों में नशे की तस्करी पर लगाम लगाने लिए पुलिस ने भी कमर कस ली है. मादक पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है.इसी कड़ी में थर्टी फस्ट के ठीक एक दिन पहले नवी मुंबई के तलोजा इलाके कस्टम विभाग ने पिछले कुछ दिनों में मुंबई एयरपोर्ट से कार्रवाई के दौरान जब्त की गई ड्रग्स की खेप को नष्ट किया है. डीआरआई, कस्टम विभाग और कई अन्य एजेंसियों ने मिलकर 140 किलो से अधिक का ड्रग्स बरामद किया था जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 540 करोड़ रुपए बताई जा रही है.तलोजा में बने मुंबई वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड इंसीनरेशन फैसिलिटी यानी भट्टी में ड्रग्स को जला दिया गया.मुंबई कस्टम जोन 3 के प्रधान आयुक्त राजेश शानन ने कहा कि नष्ट की गई दवाओं को जोन 3 के तहत तीन एजेंसियों ने जब्त किया था.उन्होंने कहा कि मुंबई एयरपोर्ट कमिश्नरेट ने 14 मामलों में छप्पन किलो से अधिक हेरोइन और 33 किलो से अधिक व्हाइट पाउडर जब्त की थी.