मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ी गई ड्रग्स की खेप

 06 Jan 2023  824
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई 
 
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी थमने का नाम नहीं ले रही. एनसीबी और एएनसी की टीम लगातार ड्रग्स तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है लेकिन विदेशों से ड्रग्स की खेप लाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है जिसका खुलासा कस्टम विभाग के अधिकारियों ने किया है. ताजा जानकारी जानकारी के अनुसार मुंबई एयरपोर्ट पर तैनात कस्टम विभाग के अधिकारियों द्वारा की गयी दो अलग-अलग कार्रवाई में कस्टम विभाग ने 15 लाख 96 हजार रुपए की 1.596 किलोग्राम कोकीन जब्त की है. इसके अलावा कस्टम अधिकारियों ने दूसरे मामले में 31 करोड़ 29 लाख रुपए की 4.47 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसे डॉक्यूमेंट फोल्डर कवर में छिपा कर लाया गया था. जो कोकीन कस्टम अधिकारियों ने पकड़ी है, उसे कपड़े के बटन में छिपा कर लाया गया था.
       
      कस्टम विभाग के अधिकारियों ने कथित ड्रग्स तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act, 1985 की धारा 8 के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है. कस्टम अधिकारियों के अनुसार कथित आरोपियों ने एनडीपीएस अधिनियम की धारा 21, धारा 23 और धारा 29 के तहत दंडनीय अपराध किया है. फिलहाल राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) ने कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनसे लगातार पूछताछ कर ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि नशे की इतनी बड़ी खेप उन्हें किसने दी थी और उसकी सप्लाई वो किसे करने वाले थे. एनडीपीएस अधिनियम की धारा 43(A) के तहत नशीले पदार्थ को जब्त कर लिया गया है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या विदेशी ड्रग्स तस्कर मुंबई को मादक पदार्थों की तस्करी का केंद्र बनाना चाहते हैं.