फ्लाइट में महिला से बदसलूकी करने वाला शंकर मिश्रा हुआ गिरफ्तार, नौकरी से भी निकाला गया
07 Jan 2023
769
संवाददाता/in24 न्यूज़.
70 वर्षीय महिला के साथ एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में बदसलूकी करने वाले शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु (Bangalore) से गिरफ्तार किया गया और दिल्ली लाया गया। बता दें कि शंकर मिश्रा ने फ्लाइट में शराब के नशे में महिला पर पेशाब कर दिया था। घटना के सार्वजनिक होने के बाद से ही शंकर फरार था और उसका पता लगाने के लिए लुकआउट सर्कुलर भी जारी किया गया था। बता दें कि दिल्ली पुलिस शंकर मिश्रा को ढूंढने के लिए उसकी लोकेशन को ट्रेस करने में जुटी थी। मिश्रा की लास्ट लोकेशन बेंगलुरु में मिली। इसके बाद कर्नाटक पुलिस की सहायता से बेंगलुरु में उसकी तलाश की गई। हालांकि, मिश्रा का फोन बंद आ रहा था। लेकिन लोकेशन के आधार पर पुलिस ने उसे ढूंढ लिया और बेंगलुरु से उसे गिरफ्तार कर लिया गया।पुलिस के शीर्ष सूत्रों ने कहा कि हालांकि उसने अपना फोन बंद कर दिया था, लेकिन वह अपने दोस्तों के साथ बातचीत करने के लिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल कर रहा था। जिससे पुलिस को उस पर ध्यान देने का मौका मिला। सूत्रों ने कहा कि 34 वर्षीय मिश्रा ने एक जगह अपने क्रेडिट/डेबिट कार्ड का भी इस्तेमाल किया था। पिछले साल 26 नवंबर को एयर इंडिया की फ्लाइट न्यूयॉर्क से दिल्ली पहुंच रही थी। इस दौरान बिजनेस क्लास में सफर कर रहे शंकर मिश्रा ने नशे में धुत्त होकर 70 साल की महिला पर सू सू कर दिया था। महिला द्वारा शिकायत मिलने के बाद शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 354, 294, 509, 510 तहत मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि शंकर मिश्रा पर लगे गंभीर आरोप लगने के बाद उसकी कंपनी वेल्फ फार्गो ने उसे नौकरी से निकाल दिया। कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि कंपनी में अपने कर्मचारियों से पेशेवर और निजी तौर पर उच्च व्यवहार की उम्मीद की जाती है। शंकर पर लगे आरोप बेहद परेशान कर देने वाले हैं जिस कारण उसे कंपनी से टर्मिनेट किया गया। वहीं शंकर के पिता ने आरोप लगाया है कि उनके बेटे को ब्लैकमेल किया जा रहा है।