पंजाब पुलिस और बीएसएफ का संयुक्त अभियान, 31 किलो से ज्यादा हेरोइन बरामद

 07 Jan 2023  880

क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/मुंबई

    देश के कई राज्यों में इन दिनों मादक पदार्थों की तस्करी अपनी चरम पर जा पहुंची है, आए दिन ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ केंद्रीय और राज्यस्तरीय एजेंसियां कार्रवाई कर रही है लेकिन मादक पदार्थों की तस्करी बदस्तूर जारी है. इसी कड़ी में पंजाब पुलिस और सीमा सुरक्षा बल के संयुक्त अभियान में मादक पदार्थों की तस्करी का बड़ा खुलासा हुआ है. पंजाब पुलिस ने दो ऐसे कुख्यात तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से 31 किलोग्राम से ज्यादा हेरोइन ड्रग बरामद हुआ है. इस कार्रवाई के बाद पूरे राज्य में हड़कंप मच गया है. राज्य के पुलिस प्रमुख ने शनिवार के दिन यह महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया से साझा की. पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने अपने ट्वीट में लिखा कि, ''सीमा पार मादक पदार्थों की तस्करी के नेटवर्क के खिलाफ एक बड़ी सफलता फाजिल्का पुलिस को मिली है, जिसमें सीमा सुरक्षा बल के जवानों की भी अहम भूमिका रही है.'' पुलिस महानिदेशक का कहना है कि मुकदमा दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की तह तक जाने के लिए कोई भी लूप होल नहीं छोड़ना चाहती. पुलिस महानिदेशक ने एक अन्य ट्वीट में कहा कि, " पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के विचारों के अनुसार राज्य को नशा मुक्त बनाने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है."
   

      आपको बता दें कि बीएसएफ और पंजाब पुलिस के संयुक्त अभियान के तहत सरहद से हेरोइन के कुल 29 पैकेट बरामद हुए हैं, इनमें लगभग 31 किलो 200 ग्राम हेरोइन भरी हुई थी. दरअसल सरहद पर पाक तस्करों की संदिग्ध गतिविधियां देखी गई थी, जिसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया था. इसी दौरान दो ड्रग्स माफियाओं को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया, जिनसे पंजाब पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. पुलिस ने बीएसएफ जवानों के साथ मिलकर इस कार्रवाई को फाजिल्का से सटे भारत-पाकिस्तान सरहद के पास अंजाम दिया है.