सुनियोजित साजिश के तहत बहू ने की सास की हत्या
11 Jan 2023
812
क्राइम डेस्क/in 24 न्यूज़/जयपुर
राजस्थान के जयपुर से एक हत्याकांड की सनसनीखेज खबर सामने आई है जिसमें मामूली विवाद को लेकर सास और बहू में ऐसा कलह पैदा हुआ की बहू ने अपनी सास को ही मौत के घाट उतारने का फैसला कर लिया. बहू का फैसला भी ऐसा इस वारदात के बारे में सुनते ही किसी की भी रूह कांप जाए. गौर करने वाली बात यह है कि मामूली सा विवाद हत्या का सबब बन जाएगा यह किसी ने भी नहीं सोचा था. एक बहू ने अपनी सास को मारने की ऐसी सुनियोजित साजिश रच डाली कि इस प्लानिंग का खुलासा करने में पुलिस को 5 महीने लग गए. अब कुछ ऐसी रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें इस हत्याकांड का खुलासा हुआ है और पुलिस हत्या की धाराओं में केस दर्ज करने की तैयारी कर रही है. यह मामला जयपुर शहर के मालवीय नगर पुलिस थाने में दर्ज कराया गया है. जयपुर शहर की मालवीय नगर पुलिस के मुताबिक रेलवे से रिटायर इंजीनियर अशोक कुमार मीणा ने पिछले साल अगस्त में मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी पत्नी चंद्रकला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. आपकों बता दें कि अशोक कुमार अपनी पत्नी चंद्रकला, बेटे राहुल और बेटी वंदना के साथ मालवीय नगर में रहते हैं. राहुल की शादी अलवर के कठूमर में रहने वाली सरोज के साथ साल 2017 में हुई थी. अशोक मीणा ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही सरोज और चंद्रकला के बीच में किसी न किसी बात को लेकर विवाद होता रहता था. इसी विवाद के कारण सरोज अपने ढाई साल के बेटे को लेकर वापस अपने मायके भी चली गई थी, लेकिन बाद में उसके भाई उसे वापस छोड़ गए. मृतक चंद्रकला की मेडिकल रिपोर्ट में इस यह खुलासा हुआ है कि चंद्रकला को खाने में जहर दिया गया था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घर में गेहूं के बक्सों में रखी जाने वाली दवाई को जहर के तौर पर इस्तेमाल किया गया और चंद्रकला की हत्या कर दी गई. दरअसल इस जहर के पैकेट को बिना खोले अनाज में रखा जाता है. इसकी महक से ही कीड़े मकोड़े अनाज में नहीं आते. हत्या की इस फुलप्रूफ प्लानिंग के बाद भी रहस्य से आखिरकार पर्दा उठ गया, जिसके बाद पुलिस अब सरोज को गिरफ्तार करने की तैयारी कर रही है.