यात्री के सोने के गहने लेकर फरार होने वाला ऑटो चालक गिरफ्तार

 12 Jan 2023  625

क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/ठाणे

   मुंबई से सटे ठाणे शहर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक 37 वर्षीय ऑटो रिक्शा चालक एक यात्री के 8.08 लाख रुपये के गहने लेकर कथित तौर पर फरार हो गया था. ठाणे की नौपाड़ा पुलिस ने महज दो घंटे की कड़ी जद्दोजहद के बाद आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया, जो नौपाड़ा पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है. नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर संजय धुमाल ने गुरूवार को यह जानकारी दी. नौपाड़ा पुलिस स्टेशन के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक यह घटना सोमवार को उस समय घटी, जब एक जोड़ा अपने गहने बैंक के लॉकर में रखने के लिए ऑटो रिक्शा से जा रहा था. उन्होंने कहा कि जब जोड़ा ऑटो रिक्शा से उतरा और महिला ऑटो रिक्शा में रखा गहनों से भरा बैग उठाने ही वाली थी, तभी ऑटो चालक अपना वाहन ले कर तेज गति से भाग निकला. इस वारदात के तत्काल बाद पीड़ित दंपती ने नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में अपनी शिकायत दर्ज करवाई. मामले की गंभीरता को देखते हुए नौपाड़ा पुलिस की टीम ने अलग-अलग एंगल से अपनी जांच शुरू की. नौपाड़ा पुलिस ने रास्ते में लगे लगभग 35 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज की बड़ी बारीकी से जांच की और दो घंटे बाद शहर के लोकमान्य नगर निवासी आरोपी शिवप्रसाद बनवारीलाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से सोने के गहने बरामद कर लिए हैं. नौपाड़ा पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 379 (चोरी) के तहत मामला दर्ज किया है, फिलहाल आरोपी ऑटो चालक शिवप्रसाद गुप्ता पुलिस कस्टडी में है जहां नौपाड़ा उसका पुराना इतिहास खंगाल रही है.