बीबी के लिए दो आशिक मिजाज पति बने चोर
19 Jan 2023
565
संवाददाता/ in24 न्यूज़।
आर्थिक राजधानी मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने दो ऐसे आशिक मिजाज पतियों को गिरफ्तार किया है. जो पत्नी की जुदाई में चोर बन बैठे और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे.इतना ही नहीं ये आरोपी अपनी बीवियों को महंगे गिफ्ट देने के लिए चोरी का रिक्शा भी चलाते थे और उससे कमाए पैसों से महंगे तोहफे देते थे.सबसे गौर करने वाली बात ये है कथित आरोपी चोरी की गाड़ियां काम होने के बाद छोड़कर भाग जाते थे. गिरफ्तार दोनों शातिर चोरों का नाम सागर चालके और अक्षय पवार है जिनकी उम्र 29 साल और 26 साल के आसपास है.पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के पास से चोरी की 7 गाड़ियां बरामद की है. दरअसल 7 जनवरी के दिन दिंडोशी पुलिस स्टेशन में एक शख्स ने शिकायत दर्ज कराई थी कि संतोष नगर के फिल्म सिटी रोड से उसकी एक्टिवा चोरी हो गई है. जिसके बाद जांच में जुटी पुलिस ने सबसे पहले सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए. करीब 36 घंटे की कड़ी जद्दोजहद और 50 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान की. दरअसल एक वीडियो में दोनों आरोपी एक्टिवा बाइक को ले जाते हुए दिखाई दिए. वहीं पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान करने के बाद दिंडोशी इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी दिंडोशी इलाके के रहने वाले हैं.आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने जो खुलासे किए हैं वो बेहद हैरान करने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक आरोपी अक्षय की शादी ठाणे के वागले स्टेट में हुई है. अक्षय की पत्नी पिछले कुछ दिनों से मायके चली गई है जिसके कारण वह रोज नहीं मिल पाता था. लिहाजा अक्षय का जब भी अपनी पत्नी से मिलने का मन करता तो वह मुंबई से बाइक चुराकर ठाणे पहुंच जाता और फिर जब पत्नी से मिलना हो जाता तो बाइक को ठाणे में छोड़कर वहां से दूसरी गाड़ी चुरा कर वापस मलाड आ जाता था. वही दूसरा आरोपी सागर ऑटो रिक्शा चुराकर भाड़े से चलाता और उससे जो पैसे मिलते उन्हीं पैसों से अपनी पत्नी को महंगे महंगे गिफ्ट दिया करता था. पुलिस ने बताया कि दोनों ही आरोपी एक दूसरे की मदद करते अक्षय जब अपनी पत्नी से मिलने के लिए ठाणे जाता तो सागर बाइक चुराने में उसकी मदद करता था। और जब सागर अपनी बीवी को गिफ्ट देने जाता है तो अक्षय उसके साथ मौजूद रहता था. फिलहाल पुलिस ने दोनों आशिक मिजाज पतियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और इनके पास से चोरी की 7 गाड़ियां बरामद कर ली है जिनकी कीमत 3 लाख के आसपास बताई जा रही है.पुलिस के मुताबिक कथित आरोपियों ने मुंबई के अलग-अलग पुलिस स्टेशनों के अंतर्गत चोरी की कई वारदातों को अंजाम दिया है।