फिल्म सिटी घूमाने के नाम पर ठगी करने वाले दो शातिर ठग गिरफ्तार
20 Jan 2023
544
संवाददाता/ in 24 न्यूज़।
मुंबई की दिंडोशी पुलिस ने दो ऐसे शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है.जो फिल्म सिटी घूमने आने वाले पर्यटकों के साथ ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार दोनों शातिर अपराधी फिल्म सिटी घुमाने के बहाने उन्हें आरे कॉलोनी का जंगल घुमाते और हजारों रुपए का चूना लगाकर फरार हो जाते थे. मुंबई के गोरेगांव इलाके में सुप्रसिद्ध दादा साहेब फाल्के फिल्म सिटी में बिना टिकट के एंट्री नहीं मिलती है.यहां बड़ी संख्या में देश और विदेश के अलग-अलग हिस्सों से पर्यटक घूमने के लिए या यूं कहें कि फिल्म सिटी की रौनक को देखने के लिए आते हैं. दरअसल कथित आरोपियों ने 2 विदेशी पर्यटकों और गुवाहाटी के एक व्यवसायी को फिल्म सिटी घुमाने के बहाने चुना लगाया था.वही पीड़ितों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया..... गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित कसारे और डेंज़िल फर्नांडिस के रूप में हुई है.पुलिस के मुताबिक दोनों आरोपी फिल्म सिटी के गेट पर खड़े रहते और जो भी पर्यटक फिल्म सिटी घूमने की इच्छा जाहिर करता तो उन्हें अपने झांसे में लेकर आरे कॉलोनी का जंगल घुमा कर उनसे हजारों रुपए ऐंठ लेते थे.