गर्लफ्रेंड न मिलने से दुखी युवक ने किया कुछ ऐसा, जानकर हो जायेंगे हैरान !

 21 Jan 2023  432

संवाददाता/ in24 न्यूज़।  
  मुंबई की मलाड पुलिस ने एक ऐसे आशिक मिजाज युवक को गिरफ्तार किया है.जो सोशल मीडिया पर लड़कियों को अश्लील मैसेज करता था. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी डेटिंग ऐप के जरिए लड़कियों की डिटेल और कांटेक्ट नंबर निकाल लेता और फिर व्हाट्सएप पर उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था और वीडियो कॉल करता था. गिरफ्तार आरोपी का नाम हर्ष गिंद्रा है. आरोपी पुलिस स्टेशनों में पानी की डिलीवरी करता है. आरोपी छात्र की मां की शिकायत के बाद मलाड पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. गौरतलब है कि छात्रा की मां की शिकायत के बाद डीसीपी अजय कुमार बंसल जोन - 12  के मार्गदर्शन में मालाड वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवि अडाने के निर्देश पर फौरन मोबाइल नंबर और लोकेशन की जांच शुरू की गई. जांच में सामने आया कि आरोपी मालाड पूर्व पुष्पा पार्क का रहने वाला है.वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रवि अडाने के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान हर्ष गिंद्रा के रूप में हुई है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि, ‘दूसरे लड़कों की गर्लफ्रेंड होती है, उसे कोई पसंद नहीं करता है. वह चाहता था कि उसकी भी एक गर्लफ्रेंड हो, इसलिए वह एक डेटिंग ऐप के जरिए महिलाओं और लड़कियों के नंबर निकालकर उन्हें अश्लील मैसेज भेजता था. यह आरोपी प्ले स्टोर से और वैवाहिक वेबसाइटों पर अपनी शादी के लिए अपलोड की गई महिलाओं और लड़कियों के बायोडाटा से नंबर और जानकारी निकाल लेता था जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी अश्लील मैसेज के साथ-साथ वॉयस मैसेज भी भेजता था और कई बार उसने पीड़िता को वीडियो कॉल करने की कोशिश की, लेकिन उसने कॉल नहीं उठाई और उसे ब्लॉक कर दिया. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और 4 सिम कार्ड जब्त किए. इनमें आरोपी ने कई महिलाओं और लड़कियों के नंबर ज्यादातर सेव किया हुआ था. ट्रू कॉलर एप्लीकेशन पर जो नाम आता था उसे से आरोपी कॉन्टैक्ट सेव किया करता था.दरअसल मलाड की रहने वाली एक महिला ने पुलिस से शिकायत की थी कि उनकी 14 साल की बेटी को कोई युवक  लगातार व्हाट्सएप पर अश्लील मैसेज भेज रहा है और वीडियो कॉल कर रहा है. छात्रा की मां की शिकायत के आधार पर जांच में जुटी मलाड पुलिस ने सबसे पहले कथित आरोपी का मोबाइल नंबर के लोकेशन की जांच की तो पता चला कि आरोपी मलाड के पुष्पा पार्क इलाके में रहता है.जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.कथित आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 454 (डी), 509, 506 के साथ साथ  आईटी एक्ट की धारा 67  और पॉक्सो एक्ट की धारा 12 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन और 4 सिम कार्ड जब्त किए है.