मुंबई में पीएम मोदी की रैली में हमले की साजिश, हथियार के साथ दो गिरफ्तार
21 Jan 2023
1044
क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) दो दिन पहले ही मुंबई दौरे पर आए थे. जहां उन्होंने आम मुंबईकरों के लिए कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान पीएम मोदी ने बीकेसी मैदान पर एक सभा को संबोधित किया था. आज दो दिन बाद मुंबई की बीकेसी पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है, जिसमें बीकेसी पुलिस के मुताबिक प्रधानमंत्री की रैली में हमले की साजिश थी. दरअसल मुंबई की बीकेसी पुलिस ने दो ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो हथियार से लैस होकर वीआईपी क्षेत्र में घुसने का प्रयास कर रहे थे. इसी रैली वाले मैदान से दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जिनके पास से पुलिस ने हथियार बरामद कर उसे जब्त कर लिया है. दरअसल मुंबई के बीकेसी में मौजूद एमएमआरडीए ग्राउंड (MMRDA Ground) में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 19 जनवरी को रैली हुई थी और इसी परिसर से मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. कथित दोनों आरोपियों के पास से घातक हथियार बरामद किया गया है. सभा के दौरान गश्त कर रही पुलिस टीम ने आरोपी को ग्राउंड के पास संदिग्ध अवस्था देखा, जिसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की, लेकिन पुलिस के सवालों का वे जवाब नहीं दे पाए जिसके बाद उनकी तलाशी ली गई. दोनों आरोपियों के पास से पुलिस ने स्मिथ एंड वैगन स्प्रिंगफील्ड की रिवाल्वर और चार जिंदा कारतूस बरामद किया है. हालांकि गिरफ्तार व्यक्ति के पास इस रिवाल्वर को अपने साथ रखने का लाइसेंस भी था. मौके की नजाकत को देखते हुए पुलिस ने इस व्यक्ति को तुरंत अपने हिरासत में लिया और रैली की जगह से दूर ले गए. मुंबई पुलिस द्वारा जारी किए गए आदेश का उल्लंघन करने के आरोप में बीकेसी पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धारा 37(1), मपोका 1951 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के पास से जिन दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, उनमे से एक का नाम कटराम कावड (39) है जबकि दूसरे का नाम रामेश्वर मिश्रा है, जो भिवंडी का रहने वाला बताया जा रहा है. कटराम होटल और ट्रांसपोर्ट क्षेत्र में काम करने वाला व्यक्ति है, जबकि दूसरा आरोपी रामेश्वर मिश्रा खुद को एनएसजी जवान बता रहा था. पुलिस को उसने एनएसजी में नायक पोस्ट पर तैनात होने की बात कही थी. वह पीएम मोदी के सभा स्थल पर आने के दस मिनट पहले वीआईपी इलाके में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान मुंबई पुलिस को उस पर संदेह हुआ, जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर कड़ी पूछताछ की गई. मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने उसके खिलाफ कार्रवाई की और उसे सभास्थल से दूर लेकर गए. रामेश्वर मिश्रा के पास से पुलिस को 13 जनवरी को दिया गया एक बनावटी पहचान पत्र मिला है. फिलहाल मुंबई पुलिस बड़ी बारीकी से मामले की जांच कर रही है.