नशा तस्करों के घरों पर चला बुलडोजर

 22 Jan 2023  629

संवाददाता/in24 न्यूज़.
नशे के खिलाफ (against drugs) हरियाणा के हिसार (Hisar) में प्रशासन ने शनिवार को सुबह अंबेडकर बस्ती में दो महिलाओं सहित चार नशा तस्करों के मकान पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की। आरोप है कि लोगों ने स्वास्थ्य विभाग की जमीन पर कब्जा कर घर बना रखे थे।बता दें कि सितंबर माह में प्रशासन पहले इसी बस्ती में महिला सहित दो तस्करों के घर पर बुलडोजर चला चुका है। मौके पर दो डीएसपी की अगुवाई में 350-400 महिला व पुरूष पुलिसकर्मी तैनात रहे। वहीं पुलिस प्रशासन ने वीरवार को अंबेडकर बस्ती के रणधीर, बलवीर, विमला, वेद उर्फ वेदों देवी के घर के बाहर मकान खाली करने संबंधी नोटिस भी चस्पाए थे। उन चारों को मकान खाली करने के लिए 24 घंटे का समय दिया था। पुलिस प्रशासन की जांच में उक्त चारों की संलिप्तता नशा तस्करी में पाई गई है। वहीं डीएसपी कप्तान सिंह ने बताया कि आज चार नशा तस्करों के मकान गिराए गए है। यह नशा तस्करी का काम करते थे। इन पर काफी मामले दर्ज है।जिसके तहत इनके खिलाफ कार्रवाई जारी है और इन्होंने सिविल अस्पताल की सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा करके मकान बनाए हुए थे और अवैध कब्जे भी किए हुए थे। इनमें रणधीर के खिलाफ 12 मामले दर्ज है और बाकी तीनों के खिलाफ 33 केस दर्ज है और प्रशासन की तरफ से उनको पहले भी नोटिस दिए जा चुके थे। बता दें कि नशा के सौदागरों पर पुलिस की नज़र बानी हुई है।