दक्षिण मुंबई में निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा गिरने से एक बच्ची की मौत

 23 Jan 2023  819

ब्यूरो रिपोर्ट/in24न्यूज़/मुंबई

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के गिरगांव (Girgaon) इलाके में रविवार की रात एक निर्माणाधीन इमारत का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद एक बच्ची बुरी तरह से घायल हो गई, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बृहन्मुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) के मुताबिक दक्षिण मुंबई के कट्टर लेन (Kattar Lane) में निर्माणाधीन इमारत का काम चल रहा था, कि अचानक इमारत का एक बड़ा हिस्सा गिर पड़ा, जिसके मलबे के नीचे दबकर एक नाबालिग बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई, जिसके बाद उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी. फिलहाल इमारत गिरने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है.इस घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बिल्डर और ठेकेदार के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया है. यह घटना रविवार रात आठ बजे के आसपास की है, जब गिरगांव के अंतर्गत आने वाले कट्टर लेन के पास स्थित श्रीपति ज्वेल्स बिल्डिंग (Shripati Jewels Building) में इमारत का बड़ा हिस्सा गिरा, जिससे मौके पर अफरा तफरी मच गई. यह इलाका मुंबई के वीपी रोड पुलिस स्टेशन (VP Road Police Station) के अंतर्गत आता है लिहाजा वीपी रोड पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है.