राम मंदिर उड़ाने की धमकी के बाद आठ गिरफ्तार
04 Feb 2023
275
संवाददाता/in24 न्यूज़.
राम मंदिर को उड़ाने की धमकी वाले मामले में एनआईए (NIA) टीम ने पीएफआई से जुड़े आठ लोगों को हिरासत में लिया है, उनसे पूछताछ जारी है। इनमें PFI सरगना रियाज मारूफ (Riaz Maroof) भी शामिल है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई अयोध्या में निर्माणाधीन राम मंदिर को उड़ाने की साजिश के मामले में की गई है। अभी तक आधिकारिक तौर पर इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। बता दें कि बिहार के मोतिहारी में एनआईए ने छापेमारी की है। हालांकि, बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने 3 लोगों को एनआईए द्वारा उठाए जाने पुष्टि की है। इनको बिहार पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। बता दें कि विगत 31 जनवरी को नेपाल के जनकपुर धाम के गंडकी नदी से चली शालिग्राम शिला (पत्थर) को पूर्वी चंपारण के रास्ते अयोध्या ले जाया गया। पूर्वी चंपारण के चकिया होकर शालिग्राम के गुजरते समय सोशल मीडिया, फेसबुक पर वीडियो कॉल कर बदला लेने का वीडियो सामने आया था। इसमें अयोध्या में बाबरी मस्जिद नहीं, तो श्रीराम मंदिर भी नहीं होने की बात कहते हुए श्रीराम मंदिर को उड़ाने की धमकी दी गई थी। खबर है कि बीती रात हुई छापामारी में आठ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ जारी है।