अलवर में चोरों ने काट डाली अस्पताल की ऑक्सीजन पाइपलाइन
06 Feb 2023
277
संवाददाता/in24 न्यूज़.
चोर कितने निष्ठुर होते हैं कि मासूम बच्चों की ज़िंदगी से खिलवाड़ करने से भी बाज नहीं आते! राजस्थान में अलवर (Alwar) शहर के राजकीय महिला अस्पताल परिसर से चोरों की हरकत ने 20 बच्चों की जिंदगियों को दांव पर लगा दिया। यहां चोरों ने अस्पताल परिसर में घुसकर ऑक्सीजन सप्लाई की पाइप चुराने का प्रयास किया। चोरों ने जिस समय इस घटना को अंजाम दिया उस समय अस्पातल में करीब 20 नवजात बच्चे ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे। ऑक्सीजन सप्लाई बंद होने से इन बच्चों की जान पर बन आई, लेकिन अस्पताल प्रशासन ने समय रहते वैकल्पिक सिलेंडरों की व्यवस्था कर ली जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई। अस्पताल स्टाफ के द्वारा तत्काल ही इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी गई। उसके बाद कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया गया। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल लाइन को हाथों-हाथ दुरुस्त किया क्योंकि इस ऑक्सीजन लाइन से पीओडब्ल्यू, आईसीयू एवं एफबीएनसी मरीजों के लिए सप्लाई हो रही है ऐसे में कुछ देर के लिए जान आफत में आ गई थी। ऐसे आनन-फानन में दौड़कर अस्पताल का स्टाफ मौके पर पहुंचा। तुरंत ही 10 वैकल्पिक सिलेंडरो की व्यवस्था कर मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध करवाई गई अस्पताल टेक्नीशियन ने भी तुरंत टूटी हुई ऑक्सीजन गैस की लाइन को पुनःजोड़कर आईसीयू में ऑक्सीजन की सप्लाई सुचारू करने का प्रयास किया। फिलहाल ऑक्सीजन उपलब्ध होने से मासूम बच्चों की ज़िंदगी बच गई है।