पुणे में भीषण सड़क हादसे में पांच महिलाओं की मौत

 14 Feb 2023  575

संवाददाता/in24 न्यूज़.
महाराष्ट्र के पुणे (Pune) से एक दर्दनाक खबर सामने आई है जिसमें भीषण सड़क हादसे में पांच महिलाओं को अपनी जान गंवानी पड़ी है। बता दें कि नासिक-पुणे हाईवे (Nashik-Pune Highway)पर एक तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क पार कर रहे महिलाओं के समूह को कुचल दिया। इस घटना में पांच महिलाओं की मौत हुई है, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से जख्मी हुई हैं। पुलिस के मुताबिक, यह घटना सोमवार रात पौने 11 बजे शिरोली गांव (Shiroli Village) के पास हुई। यहां 17 महिलाएं हाईवे पार करने की कोशिश कर रही थीं। ये सभी 50 किमी दूर पुणे शहर से आई थीं और हाईवे के दूसरी तरफ स्थित मैरिज हॉल में कैटरिंग के काम के लिए जा रही थीं। जब ये महिलाएं सड़क पार कर रही थीं, ठीक उसी वक्त पुणे की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार एसयूवी उनसे टकरा गई। इस घटना के बाद एसयूवी ड्राइवर ने स्पीड बढ़ा ली और यू-टर्न लेकर वापस पुणे की ओर लौट गया। इस घटना में जहां दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं तीन ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। इसके अलावा तीन अन्य महिलाएं गंभीर रूप से घायल हैं। इस मामले में एसयूवी ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और आगे की करवाई शुरू है।