मुंबई के मुच्छड़ पानवाला को एंटी नारकोटिक्स सेल ने किया गिरफ्तार

 15 Feb 2023  926
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई 
 
अपने पान के लिए मशहूर मुंबई के मुच्छड़ पानवाला को एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने गिरफ्तार किया है. आपको बता दें कि अपनी मूछों की वजह से मुच्छड़ पानवाला का नाम गिनीज बुक में दर्ज किया गया है. मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने मुच्छड़ पानवाला के यहां छापेमारी की, जिसमें एएनसी को नारकोटिक्स सब्सटेंस बरामद हुआ है. आपको बता दें कि दक्षिण मुंबई के गिरगांव खेतवाड़ी इलाके में मुच्छड़ पानवाला की दुकान है. मुच्छड़ पानवाला का असली नाम शिवकुमार तिवारी है. 
     
      दरअसल मुंबई पुलिस की ओर से पूरे शहर में पानवालों के खिलाफ ऑल आउट ऑपरेशन चलाया गया, जिसमें 14 से 15 फरवरी के बीच कुचल चार मुक़दमे दर्ज किए गए और कुल 16 लोगों को आरोपी बनाया गया. पुलिस के मुताबिक अभी तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जबकि 6 आरोपी अभी भी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 947 ई सिगरेट बरामद किया गया है, जिसकी कीमत 13 लाख 65 हजार से ज्यादा बताई जा रही है. इसके साथ ही 699 हुक्का पैकेट मोदी मात्रा में कोकीन और एमडी ड्रग्स एंटी नारकोटिक्स सेल की टीम ने बरामद कर उसे जब्त कर लिया है, जिसकी कीमत 15 लाख 80 हजार रुपए से ज्यादा आंकी जा रही है. फिलहाल मुच्छड़ पानवाला पुलिस की हिरासत में है, जहां उससे पूछताछ का सिलसिला जारी है.