गूगल पर सर्च कर रहा था पेनलेस सुसाइड का तरीका, यूएस एजेंसी की सतर्कता से मुंबई पुलिस ने बचाई जान
17 Feb 2023
453
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
पेनलेस सुसाइड के बारे में मुंबई का एक युवक गूगल पर सर्च कर रहा था कि अचानक अमेरिकी एजेंसी को इसकी भनक लग गयी जिसके बाद नई दिल्ली में इंटरपोल अधिकारी को तत्काल अलर्ट कर दिया. अमेरिकी एजेंसी से महत्वपूर्ण इनपुट्स मिलते ही इंटरपोल ने मुंबई पुलिस के साथ की सूचना साझा की, जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कथित युवक का पता लगाया और उसे खुदकुशी करने से रोक लिया, यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो इंटरपोल ने जो जानकारी साझा की उससे 25 वर्षीय युवक की जान बच गई. दरअसल मुंबई पुलिस ने आईपी एड्रेस और लोकेशन जैसी अहम सूचना के आधार पर युवक की पहचान की, जो कि मुंबई के कुर्ला इलाके में एक आईटी कंपनी में कार्यरत है. सूचना मिलने पर पुलिस ने उसे आत्महत्या करने से न सिर्फ बचाया बल्कि उसकी काउंसलिंग भी की. पुलिस अधिकारी के मुताबिक शिक्षा और अन्य जरूरतों के लिए विभिन्न वित्तीय संस्थाओं से कर्ज लिया था, जिसे वो अदा नहीं कर पा रहा था. यही कारण है कि वह बिना दर्द के आत्महत्या करने के तरीके के बारे में ऑनलाइन सर्च कर रहा था कि अचानक यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो को इसकी भनक लग गई. और यूएस नेशनल सेंट्रल ब्यूरो की सक्रियता के चलते आखिरकार मुंबई पुलिस ने 25 वर्षीय युवक को आत्महत्या करने से रोक लिया.