क्राइम डेस्क/in24न्यूज़
उत्तर प्रदेश के पर्यटन विभाग के उपनिदेशक डीडी विमलेश कुमार औदिच्य ने आर्थिक राजधानी मुंबई में आत्महत्या करके अपनी जान दे दी. सूत्रों के मुताबिक मुंबई के तिलक नगर इलाके में स्थित गगनचुंबी इमारत की बारहवीं मंजिल से कूदकर उन्होंने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि इमारत की बारहवीं मंजिल पर उनका मकान था. हाल ही में डीडी विमलेश का ट्रांसफर लखनऊ कर दिया गया था, जहां पर्यटन विभाग में उनकी तैनाती की गई थी. पुलिस के मुताबिक डिप्टी डायरेक्टर की पत्नी का यह कहना है कि काम के बोझ तले वह इस कदर परेशान हो गए थे कि उन्होंने अपनी जान दे दी. हालांकि उन्होंने किसी के खिलाफ कोई शिकायत नहीं की है. मुंबई पुलिस के अनुसार तारा गगन हाउसिंग सोसायटी के बिल्डिंग नंबर 95 के बारहवें मंजिल से विमलेश कुमार औदिच्य कूद गए. उन्हें बुरी तरह से घायल अवस्था में घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल की डॉक्टर श्रुतिका कांबले ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मृतक विमलेश कुमार की पत्नी के मुताबिक उनके पति ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की थी. वह उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग में कार्यरत थे, जिसका ऑफिस मुंबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में है. जबकि पिछले साल से वह लखनऊ हेड ऑफिस में बतौर डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे. फिलहाल मुंबई पुलिस का कहना है कि डीडी विमलेश कुमार औदीच्य काम के दबाव में आकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया था लेकिन उन्हें कहा जा रहा था कि वो अपनी सेवा जारी रखें. पुलिस के अनुसार डीडी विमलेश कुमार औदिच्य ने नौकरी इसलिए छोड़ी थी, चूंकि वो अपने घर से दूर थे और पर्यटन विभाग उनसे कह रहा था कि वो 31 मार्च तक अपनी सेवा जारी रखें. बहरहाल डीडी विमलेश कुमार की आत्महत्या के बाद उनकी पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है.