ऑनलाइन ठगी के बाद प्ले स्टोर से गूगल ने हटाई तीन मैलिसियस एप्लीकेशन
04 Mar 2023
813
संवाददाता/in24 न्यूज़.
गूगल के फोटो एडिटर ऐप (photo editor app) से भी साइबर ठग फोन से डाटा चोरी कर सकते हैं। इसको लेकर साइबर सैल शिमला ने भी एडवाइजरी जारी की है। इसके अलावा गूगल ने भी प्ले स्टोर से तीन मैलिसियस ऐप्स (malicious apps) को हटा दिया है। इन एंड्राइड ऐप में मैजिक फोटो लैब फोटो एडिटर, ब्लेंडर फोटो एडिटर-ईजी फोटो बैकग्राउंड एडिटर और पिक्स फोटो मोशन एडिट शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये ऐप यूजर्स की पर्सनल जानकारी और पैसे की चोरी कर रहे थे। हालांकि ऐप अब प्ले स्टोर पर नहीं हैं, लेकिन यूजर्स को सलाह दी गई है कि वे इन ऐप्स को डिवाइस से तुरंत हटा दें। एक सुरक्षा फर्म ने खुलासा किया कि तीनों ऐप यूजर्स को ट्रिक करने के लिए और उनके बैंक अकाउंट तक पहुंचने के लिए फेस बुक लॉगिन का इस्तेमाल कर रहे थे। लॉग इन विद फेस बुक एक सामान्य ऑप्शन है, जो कई ऐप और वेब पोर्टल यूजर्स को प्रदान करते हैं। कई यूजर्स इस ऑप्शन के साथ आगे बढ़ना चुनते हैं ताकि उन्हें एक नया अकाउंट बनाने और समय बचाने की जरूरत न हो। सुरक्षा फर्म के मुताबिक ये ऐप इस साइन-इन डाटा का इस्तेमाल यूजर्स की क्रेडिट डिटेल्स और पर्सनल जानकारी तक पहुंचने के लिए कर रहे थे। साथ ही यूजर्स को किसी भी ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करते समय भी सावधानी बरतनी चाहिए। जो यूजर्स पहले से ही इन तीन ऐप ‘मैजिक फोटो लैब, मैजिक लैब फोटो, फोटा एडिटर, इजी फोटो बैकग्राउंड एडिटर का इस्तेमाल करते हैं, उन्हें इसे डिवाइस से मैन्युअल रूप से अनइंस्टॉल करना होगा। इसके अलावा, उन्हें सुरक्षित रहने के लिए अपने फेसबुक लॉगिन पासवर्ड भी बदलने चाहिए। साइबर सेल के एएसपी भूपेंद्र सिंह नेगी का कहना है कि मोबाइल फोन में एप्लिकेशन डाउनलोड करने के लिए केवल आधिकारिक स्टोर का ही उपयोग करें। इसके लिए साइबर सेल द्वारा एडवाइजरी भी जारी की है। आज-कल शातिर फर्जी ऐप के जरिए मोबाइल फोन से पर्सनल डाटा चोरी कर ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसे में सावधानी हटी दुर्घटना घटी वाली स्थिति पैदा हो जाती है।