चप्पल रखने को लेकर विवाद, दंपति ने पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

 06 Mar 2023  508
संवाददाता/in24 न्यूज़।  

      महाराष्ट्र के ठाणे जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक कपल ने अपने 54 वर्षीय पड़ोसी की घर के बाहर जूते-चप्पल रखने पर बड़े ही निर्मम तरीके से हत्या कर दी। बदले की भावना से मारपीट और क्रूर हमले की यह घटना मीरा रोड की है. बता दें कि अल्पसंख्यक बहुल नयानगर इलाके में रहने वाले पीड़ित अफसर खत्री ने शनिवार देर रात दम तोड़ दिया। वहीं इस घटना की शिकायत मिलने के बाद पुलिस इमारत में पहुंची और आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसका पति घटनास्थल से भागने में कामयाब हो गया है। दंपति और पीड़ित अक्सर एक दूसरे पर दरवाजे के पास चप्पल रखने का आरोप लगाते हुए झगड़ते थे। शनिवार की शाम को भी दोनों के बीच चप्पल रखने को लेकर विवाद हुआ, जो बाद में हाथापाई में बदल गया और आरोपी ने गुस्से में पड़ोसी की पिटाई कर दिया। झगड़े के बाद घायल अफसर खत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन लड़ाई के दौरान लगी गंभीर चोट के कारण उनकी मौत हो गई।
 

       वहीं इस मामले में पुलिस निरीक्षक जिलानी सैयद ने कहा कि अफसर खत्री को झड़प के दौरान कई गंभीर चोटें आई थी और इन्हीं चोटों के कारण उनकी मौत हो गई। आरोपी की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पति घटनास्थल से भाग गया। दोनों के खिलाफ हत्या की शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस ने बताया कि दोनों के बीच चप्पल रखने को लेकर अक्सर लड़ाई होती थी।