उमेश पाल की हत्या में शामिल एक और आरोपी को किया गया ढेर

 06 Mar 2023  772

संवाददाता/in24 न्यूज़.  
उत्तर प्रदेश में राजू पाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल (Umesh Pal) की हत्या में शामिल एक और आरोपी को प्रयागराज पुलिस और स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने सोमवार को कौंधियारा थाना क्षेत्र में एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद मार गिराया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने आज भोर लालपुर क्षेत्र में घेराबंदी की और वहां छिपे बदमाशों को आत्मसमर्पण के लिए ललकारा, मगर पुलिस को देखते ही बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर भागने का प्रयास किया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जबकि कुछ अन्य अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग निकलने में सफल रहे। इस घटना में सुरेंद्र सिंह नामक सिपाही भी बदमाशों की गोलीबारी में घायल हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को स्वरूप रानी नेहरू (SRN) अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने बदमाश को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृत बदमाश की पहचान विजय चौधरी उर्फ उस्मान के रूप में की गई है। बता दें कि इससे पहले पुलिस ने धूमनगंज थाना क्षेत्र के जवाहर पार्क क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में उमेश पाल हत्याकांड के एक आरोपी अरबाज को ढेर किया था। हत्याकांड में वारदात के मौके पर शूटर जिस गाड़ी से पहुंचे थे उसे अरबाज ही चला रहा था। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के विधायक राजू पाल की हत्या के मुख्य गवाह उमेश पाल की 24 फरवरी को दिन दहाड़े उनके घर के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हमले में सरकारी गनर संदीप निषाद की मौत एसआरएन अस्पताल में उसी दिन हो गई थी, जबकि राघवेंद्र को उपचार के लिए लखनऊ एसजीपीजीआई रेफर किया गया था, जहां उनकी मौत हो गई थी। बता दें कि यूपी में माफिया के खिलाफ बुलडोजर की कार्रवाई भी जारी है।