झोपडी में आग लगने से दंपत्ति और तीन मासूम बच्चे जिंदा जले
12 Mar 2023
636
संवाददाता/in24 न्यूज़.
उत्तर प्रदेश से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। कानपुर देहात (Kanpur Dehat) के रूरा थाना (Rura Police Station) क्षेत्र के हारामऊ गांव में बंजारा बस्ती में बड़ा हादसा हो गया। यहां शनिवार रात एक झोपड़ी में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। हादसे में दंपत्ति और उनके तीन मासूम बच्चों की जिंदा जलने से मौत हो गई। आग में दंपत्ति की मां भी झुलस गई। घटनास्थल का डीएम और एसपी ने जायजा लिया। डीएम ने मृतक परिवार को दैवीय आपदा के तहत मदद दिलवाने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक रूरा के हारामऊ बंजारन डेरा निवासी मजदूर सतीश (25) के परिवार में पत्नी काजल (22), बेटा सन्नी (7), संदीप (4) और बेटी गुड़िया (2) और मां रामश्री (49) है। बता दें कि पूरा परिवार झोपड़ी में रह रहा था। शनिवार रात दो बजे मां रामश्री झोपड़ी के बाहर सो रही थी। जबकि सतीश अपने परिवार के साथ झोपड़ी के अंदर सो रहा था। इस दौरान शॉर्ट सर्किट से झोपड़ी के अंदर आग लग गई। देखते ही देखते झोपड़ी आग का गोला बन गई। झोपड़ी के अंदर सो रहे दंपत्ति और तीनों बच्चे जिंदा जल गए। सूचना के आधे घंटे बाद पहुंची दमकल की गाड़ी ने आग पर काबू पाया। इसके बाद पुलिसकर्मियों ने एक के बाद एक शवों को झोपड़ी से बाहर निकाला। वहीं आग में परिवार को जलता देख रामश्री ने भी आग में कूदकर बचाने का प्रयास किया। इस दौरान वह भी बुरी तरह से झुलस गई। सूचना पर डीएम नेहा जैन, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड पहुंच गए। सभी शव को लोडर से जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। साथ ही झुलसी बुजुर्ग का इलाज भी जिला अस्पताल में चल रहा है। डीएम नेहा जैन ने बताया कि झोपड़ी में आग लगने से दंपती और उनके तीन बच्चों की मौत हो गई थी। झुलसी बुजुर्ग का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। वहीं, एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने बताया कि आगे की जांच पड़ताल की जा रही है।