मुंबई के लालबाग इलाके में मिला महिला का शव, पुलिस की हिरासत में बेटी, भाई और भतीजा

 15 Mar 2023  584
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
     दक्षिण मुंबई के लालबाग इलाके से हत्या की एक ऐसी वारदात सामने आई, जिसने सभी को सन्न कर दिया. हत्या की इस वारदात को लालबाग के पेरू कंपाउंड में अंजाम दिया गया, गौर करने वाली बात यह है कि पुलिस ने पेरू कंपाउंड के एक मकान से 53 वर्षीय महिला की लाश बरामद की है, जो बुरी तरह से सड़ चुकी है. पुलिस के मुताबिक मृतक महिला की पहचान वीना प्रकाश जैन के रूप में हुई है, जिसकी गुमशुदगी की शिकायत मंगलवार की शाम कालाचौकी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई गई थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने लालबाग के पेरू कंपाउंड में 53 वर्षीय वीना की लाश जहां से बरामद की है, दरअसल वह एक प्लास्टिक में लिपटी हुई थी और उसे एक अलमारी में छुपाया गया था. मुंबई की काला चौकी पुलिस के मुताबिक मृतक महिला के हाथ और पैर काटे गए थे. उसकी मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है. पुलिस फिलहाल मृतक महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिसके बाद ही यह पता चल पाएगा कि महिला के शरीर से उसके प्राण आखिर निकले कैसे ? पुलिस का कहना है कि बिना के परिवार ने मंगलवार यानी 14 मार्च की शाम काला चौकी पुलिस स्टेशन में वीना के गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी. एक रिपोर्ट के मुताबिक लापता वीना की शिकायत उसके भाई और भतीजे ने दर्ज कराई थी. काला चौकी पुलिस ने मृतक महिला की 22 वर्षीय बेटी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. इसके अलावा मृतक वीना के भाई और भतीजे को भी पुलिस ने अपनी हिरासत में लिया है, जहां सभी से पूछताछ का सिलसिला जारी है. कालाचौकी पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक वीना के पड़ोसियों से भी पूछताछ की गई है, जिसमें उन्होंने पुलिस को बताया कि तकरीबन दो महीने से वीना को किसी ने नहीं देखा था. वीना की सड़ी हुई लाश से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या कई सप्ताह पहले ही कर दी गई थी जिसकी वजह से उसका शव बुरी तरह से क्षत-विक्षत हो गया था. दादर में चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि एक 53 वर्षीय महिला की हत्या के पीछे क्या कारण हो सकता है ? फिलहाल काला चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.