मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के लाइलाज होने से पूरे परिवार ने आत्महत्या की
26 Mar 2023
362
संवाददाता/in24 न्यूज़।
एक परिवार के चार सदस्यों द्वारा हैदराबाद (Hyderabad) में आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। इसमें पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं। बच्चों की उम्र नौ साल और पांच साल बताई गई है। पुलिस का कहना है कि अब तक की जांच से ऐसा ही लगता है कि खुदकुशी की गई है। मृतकों के नाम सतीश, वेधा, निशिकेत और निहाल हैं। बताया जा रहा है कि दंपत्ति ने आत्महत्या के लिए पोटेशियम साइनाइड जैसे तेज जहर का इस्तेमाल किया था। उनके दोनों बच्चे मानसिक दिव्यांग थे। बताया जा रहा है कि अस्पताल के चक्कर लगाकर परेशान थे लेकिन कोई भी पॉजिटिव रिजल्ट नहीं मिल रहा था। कुशाइगुडा थाने (Kushaiguda Police Station) के इंस्पेक्टर पी वेंकटेशवारलू ने कहा कि पता चला है कि दोनों ही बच्चों को स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें थीं। इलाज के बावजूद उन दोनों में कोई सुधार नहीं हो रहा था। परेशान होकर दंपत्ति ने खुद भी जान दी और बच्चों को भी मौत के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है एक दिन पहले ही चारों की मौत हुई थी, लेकिन पुलिस को अगले दिन दोपहर में जानकारी मिली। गौरतलब है कि इसी महीने पुणे में एक ऐसी ही घटना हुई थी। यहां 44 साल के एक आईटी प्रोफेशनल ने अपनी 40 साल की पत्नी और आठ साल के बच्चे के साथ खुदकुशी कर ली थी। बहरहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।