यूपी में दाखिल हुआ अतीक के साथ पुलिस का काफिला, कोर्ट कल सुनाएगी फैसला

 27 Mar 2023  815

संवाददाता/in24 न्यूज़.
माफिया डॉन और प्रयागराज के पूर्व सांसद और अतीक अहमद (Ateek Ahmed) को गुजरात की साबरमती जेल से प्रयागराज (Prayagraj) लाया जा रहा है। पुलिस का काफिला अब यूपी बार्डर में दाखिल हो चुका है। अतीक को ला रही टीम झांसी पहुंच गई है। झांसी के रिजर्व पुलिसलाइन में थोड़ी देर के लिए काफिले को रोका गया है। यहां से फिर प्रयागराज के लिए रवाना किया जाएगा। यूपी पुलिस की टीम रविवार शाम को अतीक को लेकर साबरमती जेल से निकली थी। उसे छह गाड़ियों के काफिले से यूपी के प्रयागराज लाया जा रहा है, जिनमें 2 वज्र वाहन भी हैं। वहीं, अतीक अहमद की बहन ने भाई के एनकाउंटर की आशंका जताई है। उन्होंने बताया कि वे गुजरात से ही अतीक को ला रही पुलिस की टीम के काफिले के पीछे आ रही हैं। उन्होंने बताया कि उनके दूसरे भाई अशरफ अहमद को भी बरेली से प्रयागराज लाया जा रहा है। अतीक को मंगलवार को कोर्ट में उसकी पेशी होनी है। उमेश पाल के अपहरण मामले में अतीक आरोपी है। कोर्ट इस मामले में 28 मार्च को फैसला सुनाएगी। इस दौरान सभी अभियुक्तों को कोर्ट में पेश होना है। बता दें कि अतीक की सुरक्षा बेहद कड़ी है ताकि पेशी तक कोई समस्या न आए।