नवी मुंबई में एक महीने के भीतर फायरिंग की दूसरी वारदात
29 Mar 2023
727
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/नवी मुंबई
मुंबई से सटे नवी मुंबई और पनवेल शहर में इन दिनों अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच पनवेल इलाके से खबर आ रही है, जहां एक महिला बिल्डर पर दिनदहाड़े फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया गया है. शुक्र इस बात का रहा की बंदूक से निकली गोली महिला के पैर में जाकर लगी, जिससे उसकी जान बाल-बाल बच गई. जिस महिला बिल्डर पर हमला हुआ है उसका नाम स्नेहल पाटील बताया जा रहा है. फिलहाल स्नेहल पाटिल को नेरूल के अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस के मुताबिक फायरिंग की इस वारदात को 28 मार्च की रात अंजाम दिया गया था, जब बिल्डर स्नेहल पाटील अपने घर की तरफ लौट रही थी कि अचानक उन पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग कर दी. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आई है उसके मुताबिक, फायरिंग की वजह व्यावसायिक विवाद हो सकता है. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल फायरिंग की वारदात को अंजाम देने वाले तथाकथित आरोपी पुलिस की गिरफ्त से अभी भी कोसों दूर है. गौर करने वाली बात यह है कि एक महीने में की गई गोलीबारी की यह दूसरी घटना है. इससे पहले 15 मार्च को नेरुल में जिस बिल्डर की हत्या की गई थी, उसका नाम सावजी भाई पटेल था. जब वह अपनी कार से अंबिका दर्शन सोसायटी की तरफ जा रहे थे कि अचानक बाइक पर सवार आरोपियों ने तड़ातड़ उन पर गोली बरसानी शुरू कर दी. इस गोलीबारी में बिल्डर सावजी भाई पटेल की मौत हो गई थी और अब यह दूसरा मामला सामने आया है जिसमें महिला बिल्डर को निशाना बनाया गया है. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है, लेकिन दिनदहाड़े हुई फायरिंग की वारदात के बाद पूरे नेहरू इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है