मुंबई में इंडिगो केबिन क्रू से छेड़खानी करने वाला स्वीडिश नागरिक गिरफ्तार
01 Apr 2023
1362
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
हवाई जहाज में सफर के दौरान महिला कर्मचारी से छेड़खानी का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा. इसी कड़ी में एक बार फिर मुंबई में इंडिगो एयरलाइन्स की केबिन क्रू से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है. इस मामले में स्वीडिश नागरिक को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हालांकि कोर्ट से उसे जमानत मिल गयी. आपको बता दें कि फ्लाइट में छेड़खानी का यह कोई पहला मामला नहीं है, साल 2017 में फ्लाइट में दुर्व्यवहार का एक मामला सामने आया था. वहीं, साल 2018 में दुर्व्यवहार करने के 2 मामले सामने आए थे. जबकि साल 2019 में 3, साल 2022 में कुल 6 मामले सामने आये थे. लेकिन साल 2023 में फ्लाइट में दुर्व्यवहार करने के मामले में बढ़ोतरी देखने को मिली है. साल 2023 के अभी चौथे महीने की शुरुआत हुई है और फ्लाइट में हुए दुर्व्यवहार के कुल 8 मामले सामने आ गए, जिसे एक बड़ी चिंता का विषय माना जा रहा है. पुलिस ने इस महीने की शुरुआत में कहा था कि 23 मार्च को मुंबई की सहार पुलिस ने दुबई से मुंबई की यात्रा कर रहे इंडिगो के दो यात्रियों के खिलाफ कथित रूप से नशे में धुत होने और चालक दल के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करने का मामला दर्ज किया था. गिरफ्तार यात्रियों की पहचान दत्तात्रेय बापर्डेकर और जॉन जॉर्ज डिसूजा के रूप में हुई है. पुलिस के अनुसार, यह घटना 22 मार्च को हुई थी. आरोप है कि यात्री जॉन जॉर्ज डिसूजा और दत्तात्रेय आनंद बापर्डेकर ने दुबई से इंडिगो की फ्लाइट के जरिए से मुंबई के लिए उड़ान भरी और कुछ ही समय बाद उन्होंने शराब पीना शुरू कर दिया. जब केबिन क्रू को इस बात का पता चला तो उन्होंने उन्हें फ्लाइट के अंदर शराब पीने पर प्रतिबंध की जानकारी दी, जो कथित दोनों आरोपियों को इतनी ज्यादा नागवार गुजरी कि वे अपनी सीट से उठकर शराब के नशे में फ्लाइट के अंदर जाने लगे. दोनों यात्रियों की इस हरकत से फ्लाइट में मौजूद यात्रियों में दहशत पैदा हो गयी. फिलहाल फ्लाइट में बढ़ रहे दुर्व्यवहार के मामलों को रोकना वक्त की जरुरत है अन्यथा कोई बड़ी घटना होने से भी इंकार नहीं किया जा सकता.