सोशल मीडिया पर लोगों को ब्लैकमेल करनेवाली युवती गिरफ्तार

 04 Apr 2023  974
संवाददाता/in24 न्यूज़.
पंजाब की लुधियाना पुलिस (Ludhiana Police) ने एक ब्लैकमेलर हसीना (blackmailer girl) को गिरफ्तार किया है। प्रथम जानकारी के मुताबिक लुधियाना पुलिस ने सोशल मीडिया स्टार और इंस्टाग्राम यूजर जसनीत कौर (Jasneet Kaur) को ब्लैकमेल करने के आरोपों में गिरफ्तार किया है। ये ब्लैकमेलर हसीना इंस्टाग्राम पर अर्धनग्न होकर रील डालकर वह कारोबारियों को फंसाती थी। फिर उनसे बातचीत कर अपनी न्यूड फोटो भेज देती। हनीट्रैप में फंसाने के बाद बदनामी का डर दिखा ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। कोई पैसे न देता तो गैंगस्टरों से धमकियां दिलवाती। आरोप है कि जसनीत कौर द्वारा एक कारोबारी को ब्लैकमेल कर दो करोड़ रुपए की मांग की जा रही थी। जसनीत कौर पर लुधियाना के थाना मॉडल टाऊन की पुलिस ने ब्लैकमेलिंग के आरोप में धारा-384 के तहत मामला दर्ज किया है। उसे 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। उसके दो अज्ञात साथियों को भी केस में शामिल किया गया है। पुलिस को 19 जनवरी 2023 को दी शिकायत में कारोबारी गुरबीर सिंह ने बताया था कि गत 16 नवम्बर 2022 को उसके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर कॉल आई। फोन करने वाले जसनीत के साथ हुई चैट वायरल करने की धमकियां देने लग पड़े और ऐसा करने से रोकने के लिए दो करोड़ रुपए की मांग की। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर उसने पुलिस को लिखित शिकायत दी। जांच दौरान पता चला कि फोन करने वाले जसनीत कौर के साथी हैं। इसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज जसनीत कौर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है।