सदिच्छा साने मामले में मुंबई पुलिस ने फाइल की 1790 पन्ने की चार्जशीट
12 Apr 2023
1476
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के ग्रांट मेडिकल कॉलेज की एमबीबीएस थर्ड ईयर की 22 वर्षीय छात्रा वर्षीय सदिच्छा साने (Sadichha Sane) की गुमशुदगी मामले में बांद्रा क्राइम ब्रांच की तरफ से कोर्ट में 1,790 पेज की चार्जशीट फाइल की गई है. इस आरोप पत्र में मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने अन्य सबूतों के साथ-साथ 125 गवाहों के बयान भी शामिल किए हैं जिनमें चार प्रमुख गवाह भी शामिल हैं. चार्जशीट को “लास्ट पर्सन सीन” थ्योरी के आधार पर तैयार किया गया है. आपको बता दें कि एमबीबीएस (MBBS) की छात्रा सदिच्छा साने साल 2021 से बांद्रा के बैंडस्टैंड (Bandra Bandstand) से लापता है. मुंबई पुलिस की बांद्रा क्राइम ब्रांच ने अपनी चार्जशीट में लाइफगार्ड मिठू सिंह (Accused Lifeguard Mithu Singh) पर हत्या (Murder) का आरोप लगाया है, जिसने यौन संबंध बनाने से इनकार करने पर साने की हत्या कर दी थी. जानकारी के अनुसार इस साल जनवरी महीने में जब्बार अंसारी नाम के आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया था. पुलिस इस मामले में लाइफगार्ड मिठू सिंह को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. बताया जाता है कि दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं और एक-दूसरे को अच्छी तरह से जानते हैं. 22 वर्षीय सदिच्छा साने 29 नवंबर, 2021 से ही लापता है. वह उस दिन दोपहर 2 बजे के आसपास बांद्रा बैंडस्टैंड गई थी और उसी इलाके में काफी वक्त तक रही थी. मिठू सिंह और अंसारी दोनों उस दिन वहां मौजूद थे. मिठू सिंह का उसी इलाके में छोटा सा किचन भी है. सदिच्छा ने वहां खाना भी खाया था. बांद्रा क्राइम ब्रांच (Bandra Crime Branch) की जांच में सामने आया कि मिठू सिंह और सदिच्छा बैंडस्टैंड (Bandra Bandstand) पर रात 12.30 बजे से 3.30 बजे तक एक साथ थे. दोनों ने सेल्फी भी ली थी. लेकिन उसके बाद एमबीबीएस स्टूडेंट कहां गायब गई, यह रहस्य आज भी बरकरार है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्रांच के अधिकारियों के अनुसार मिठू सिंह और सदिच्छा साने के बीच बांद्रा बैंडस्टैंड पर हाथापाई भी हुई थी. इस दौरान उसने या तो उसे धक्का दिया या फिर वह चट्टानों पर गिर पड़ी थी. हालांकि पुलिस अभी तक उसके शव को बरामद नहीं कर पाई है. आरोपी मिठू सिंह एमबीबीएस छात्रा साने की हत्या करने और उसके शव को समुद्र में फेंकने की बात कबूल कर चुका है. उसने पुलिस को यह भी दिखाया कि उसने सदिच्छा साने के शव को कहां फेंका था. गुमशुदा सदिच्छा के पिता ने 29 नवंबर, 2021 को पालघर जिले के बोईसर पुलिस स्टेशन में सदिच्छा की गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई थी और बाद में इस मामले को मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में ट्रांसफर कर दिया गया था. इसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए इसे क्राइम ब्रांच ने अपने हाथ में लिया था और इस साल हत्या का मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो आपराधिक कानून के तहत, पीड़ित के साथ देखे गए अंतिम व्यक्ति को आमतौर पर मुख्य संदिग्ध माना जाता है और यह परिस्थितिजन्य साक्ष्य का हिस्सा ही होता है. अब पुलिस ने सबूतों के साथ कुल 1,790 पन्नों की चार्जशीट फाइल की है. जिसमें 125 गवाहों के बयान में भी शामिल किए हैं. पुलिस का कहना है कि आरोपी सिंह ने कथित तौर पर एक फ्लोटिंग ट्यूब ली थी और उसके शरीर को समुद्र में खींच लिया था. चार्जशीट में यह भी जिक्र किया गया है कि आरोपी ने जानबूझकर उसके फोन को फ्लाइट मोड पर रखने के बाद उसे 13 मिस्ड कॉल किए थे. इस मामले में मिठू सिंह और उसके दोस्त जब्बार अंसारी को गिरफ्तार किया गया था, फिलहाल वे जेल में हैं. मिठू सिंह का बांद्रा में चाइनीज फूड का स्टॉल (Chinese food stall) था. मिठू और सदिच्छा साने को आखिरी बार 29 नवंबर, 2021 की रात बैंडस्टैंड में एक साथ देखा गया था. मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट के सामने सीआरपीसी की धारा 164 के तहत एक होटल के दो सुरक्षा गार्ड और मिठू के चाइनीज स्टॉल पर काम करने वाले दो कर्मचारियों के बयान भी दर्ज किए गए हैं. कुल मिलाकर सदिच्छा साने की गुत्थी अभी भी रहस्य बनी हुई है चूंकि सदिच्छा का शव अभी तक पुलिस बरामद नहीं कर पाई है.