मुंबई में नकली पुलिस का आतंक, नटवरलाल चढ़ा साकीनाका पुलिस के हत्थे
14 Apr 2023
1660
संजय मिश्रा/in 24न्यूज़/मुंबई.
मुंबई की साकीनाका पुलिस ने एक ऐसे नटवरलाल को गिरफ्तार किया है, जो फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर छोटी-छोटी दुकानों में जाकर पैसों की उगाही करता था. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए इस फर्जी पुलिस अधिकारी का नाम कैलाश खामकर है, जो खासकर पान बीड़ी शॉप के मालिकों को अपना निशाना बनाता था. विशेष कर ऐसा पान बीड़ी शॉप, जिस पर विदेशी सिगरेट की बिक्री की जाती है. वहां पहुंचकर यह दुकानदार को कार्रवाई करने की धमकी देता और उसके बदले पैसों की उगाही करता. मुंबई पुलिस ने उसके पास से नकली आइडेंटी कार्ड और विदेशी सिगरेट के कई पैकेट्स बरामद किए हैं. मुंबई पुलिस के जोन-10 के डीसीपी महेश्वर रेड्डी के अनुसार कथित आरोपी की गतिविधियां देख कर ट्रैफिक पुलिस को उस पर संदेह हुआ था और उसी के आधार पर जब उससे पूछताछ की गई तो वह फर्जी अधिकारी निकला. डीसीपी महेश्वर रेड्डी के मुताबिक कथित आरोपी ने पुलिस की वर्दी पहन रखी थी. लेकिन पुलिस इंस्पेक्टर के डेसिग्नेशन के अनुसार वर्दी पर कितने स्टार लगने चाहिए, इसकी भी उसे जानकारी नहीं थी. उसके वर्दी पहनने के ढंग और बातचीत करने के तौर-तरीकों से असली पुलिस को उस पर शक हुआ, इसलिए साकीनाका पुलिस स्टेशन के पुलिसकर्मी ने उससे पूछताछ की तो सच्चाई सामने आ गई. पहले तो आईडी कार्ड मांगने के नाम पर वह साकीनाका पुलिस स्टेशन के कॉन्स्टेबल पर बिफर पड़ा, लेकिन वायरलेस गाड़ी जब मौके पर पहुंची तो वो टूट गया और आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पान की दुकानों में विदेशी सिगरेट रखने के बहाने दुकानदारों पर कार्रवाई करने की धमकी देने और पैसों की उगाही करने की कथित नटवरलाल की फितरत बन चुकी थी लेकिन कहते हैं कि जब पाप का घड़ा भर जाता है तो उसे एक न एक दिन फोटना ही होता है. बहरहाल साकीनाका पुलिस अब कथित फर्जी पुलिस अधिकारी से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि नकली पुलिस के इस फर्जीवाड़े में उसके साथ और कौन-कौन लोग शनील हैं.