उत्तर प्रदेश में अतीक और अशरफ की हत्या के बाद धारा 144 लागू, प्रयागराज में इंटरनेट बंद

 16 Apr 2023  833

संवाददाता/in24 न्यूज़.
शनिवार की रात साढ़े दस बजे के बाद माफिया अतीक अहमद (Atiq Ahmed) और उसके भाई अशरफ (Ashraf) की तीन हमलावरों ने हत्या कर दी। पुलिस ने बताया है कि घटना को अंजाम देने में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वारदात के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Aditynath) ने तीन सदस्यीय जांच के आदेश दिए हैं। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है। प्रयागराज में तनाव को देखते हुए प्रशासन ने इंटरनेट बंद कर दिया है। कुछ जगहों पर पथराव की भी खबर है। वहीं दूसरी तरफ राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज अपने सारे कार्यक्रमों में बदलाव कर दिया है। साथ ही 5 कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर किसी के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है। सीएम योगी आज अपने लखनऊ स्थित 5 कालिदास मार्ग पर ही मौजूद रहेंगे।सीएम योगी ने अधिकारियों को फील्ड में सतर्कता बरतने और हत्याकांड मामले में हर दो घंटे की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा है कि प्रदेश में शांति व्यवस्था बनी रहनी चाहिए। इसमें सभी प्रदेशवासी सहयोग भी कर रहे हैं। आम जनता को किसी प्रकार की परेशानी ना आए इसका ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि कानून के साथ कोई भी खिलवाड़ न करे। सीएम योगी ने जनता से अपील की है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद विपक्ष द्वारा जबरदस्त सियासत शुरू हो गई है।