मुंबई में करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में बिल्डर गिरफ्तार

 28 Apr 2023  2065
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
     निर्मल लाइफ़स्टाइल की तीन-तीन परियोजनाओं में लगभग 34 लोगों ने करोड़ों रुपए से अधिक के फ्लैट खरीदे, लेकिन पैसों का भुगतान करने के बावजूद उन्हें फ्लैट का कब्जा नहीं मिल पाया. इसी के चलते पीड़ित फ्लैट धारकों ने मुंबई के मुलुंड पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए इकोनामिक ऑफेंस विंग में आईपीसी की कई धाराओं के तहत आरोपी बिल्डर को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपियों के नाम है धर्मेश जैन और राजीव जैन. इसकी जानकारी मुंबई पुलिस के जरिए मीडिया को मिली. बिल्डर धर्मेश जैन और राजीव जैन को गिरफ्तार करने के बाद आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों ने उन्हें कोर्ट में पेश किया, जहां से न्यायपालिका ने उन्हें 3 मई तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया. आर्थिक अपराध शाखा के अधिकारियों के मुताबिक कथित बिल्डर धर्मेश जैन और राजीव जैन ने फ्लैट के खरीददारों को धोखा दिया है. जिन तीन परियोजनाओं पर आरोप लगे हैं उनमें ओलंपिया, पैनोरमा और स्पिरिट बिल्डिंग शामिल है, जिसमें पीड़ित खरीददारों ने 11 करोड़ रुपए से अधिक का भुगतान फ्लैट खरीदने के एवज में किया. पुलिस अधिकारी के अनुसार गिरफ्तार बिल्डरों ने साल 2011 में बुकिंग के एवज में यह वादा करके पैसे लिए थे कि साल 2017 में खरीदारों को फ्लैट का पजेशन दे दिया जाएगा, लेकिन कथित तौर पर खरीददारों को फ्लैट का कब्जा नहीं दिया गया, जिसकी शिकायत मुंबई के मुलुंड पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई. बाद में इसे इन्वेस्टिगेशन के लिए इकोनामिक ऑफेंस विंग को सौंपा गया और आखिरकार कई दिनों की जद्दोजहद के बाद निर्मल स्टाइल के 34 घर खरीदारों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिल्डर धर्मेश जैन और राजीव जैन को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दोनों आरोपी 3 मई तक पुलिस की कस्टडी में है, जहां पुलिस उनसे लगातार पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तरह किन-किन खरीदारों को फ्लैट बेचने के एवज में बिल्डर ने पैसे लिए लेकिन फ्लैट नहीं दिए.