हाथी दांत की तस्करी में दो आरोपी गिरफ्तार, 1.5 करोड़ रुपए कीमत के हाथी दांत बरामद !
28 Apr 2023
2147
क्राइम डेस्क/in24न्यूज़/ठाणे
मुंबई से सटे ठाणे जिले में पुलिस ने हाथी दांत की तस्करी का पर्दाफाश किया है. ठाणे पुलिस की अपराध शाखा ने अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को डेढ़ करोड़ कीमत के दो हाथी दांत बरामद कर उसे जब्त किया है. गिरफ्तार दोनों आरोपियों के नाम हैं रफ़ी सैयद और रहीम खान, जिन्हे पुलिस ने कोर्ट में जहां से उन्हें 6 मई तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया है. ठाणे पुलिस की क्राइम ब्रांच यूनिट 5 ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर किया है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार लोगों के फरार साथी रफीक की तलाश कर रही है. पुलिस के अनुसार दक्षिण भारत के तमिलनाडु, केरल, कर्नाटक के अलावा असम, मेघालय, उड़ीसा, उत्तराखंड, अरूणांचल के जंगलों से हाथियों को मारकर दांत को लाया जाता है. आपको बता दें कि हाथी दांत का इस्तेमाल चूड़ियां, कंगन, लॉकेट, जड़ाऊ गहने, बटन, बिलियर्ड की गेंद, पियानो और कई तरह के कॉस्मेटिक सामान बनाने में होता है. ठाणे क्राइम ब्रांच के एसीपी निलेश सोनवणे ने कार्रवाई का ब्योरा पत्रकारों से साझा किया. दरअसल एपीआई भूषण शिंदे को कोपरी के आनंद नगर इलाके में कुछ लोगों के जानवरों के अवयव बेचने की खबर मिली थी. जिसके बाद जाल बिछाकर ठाणे क्राइम यूनिट -5 की टीम ने दोनों आरोपियों को हाथी दांत की तस्करी मामले में रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद रफी सैयद तमिलनाडु का जबकि रहीम खान मुंबई के अंधेरी इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. दोनो के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,44,49(अ),50 और 51 के तहत कोपरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है. आपको बता दें कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में हाथी दांत की बहुत ज्यादा डिमांड रहती है. ऐसी भी मान्यता है कि हाथी दांत को पास में रखने से प्रेत बाधा दूर होती है, शत्रुओं का नाश होता है और धन की प्राप्ति होती है. बहरहाल ठाणे पुलिस की अपराध शाखा गिरफ्तार आरोपियों से यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि उनके पास हाथी दांत कहां से आए और उनके साथ और कौन-कौन लोग हैं जो हाथी तस्करी के काले कारोबार में लिप्त हैं फिलहाल गिरफ्तार आरोपियों के फरार साथी की तलाश जारी है.