महाराष्ट्र दिवस के मौके पर गढ़चिरौली में तीन नक्सली ढेर, पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल ने दी जानकारी
01 May 2023
2270
रशीद फाजलानी/in24न्यूज़/गढ़चिरौली
महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले को नक्सल प्रभावित जिला माना जाता है. यहां पुलिस और नक्सलियों के बीच बड़ी मुठभेड़ हुई है, जिसमें 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर सामने आ रही है. पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मुताबिक गढ़चिरोली जंगलों में नक्सलियों द्वारा शिविर का आयोजन किया गया था, जिसकी जानकारी समय रहते पुलिस को मिल गई, जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस के सी60 कमांडोज की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाया, लेकिन पुलिस के आने की भनक नक्सलियों को लग गई और उन्होंने पुलिस पर ताबड़तोड़ गोलीबारी करनी शुरू कर दी. वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने 3 नक्सलियों को ढेर कर दिया है. मौके से बड़े पैमाने पर हथियार और गोला बारूद पुलिस ने बरामद किए हैं. पुलिस के मुताबिक किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की नक्सलियों की योजना थी, जिसके लिए जंगल में नक्सलियों ने शिविर का आयोजन किया था. लेकिन समय रहते पुलिस ने नक्सलियों के नापाक मंसूबों को विफल कर दिया. आपको बता दें कि छत्तीसगढ़ में नक्सलवादियों ने घात लगाकर 11 जवानों को शहीद कर दिया था और आखिरकार 1 मई यानी महाराष्ट्र दिवस के मौके पर पुलिस ने नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है. पुलिस अधीक्षक नीलोत्पल के मुताबिक मारे गए नक्सलियों में बिटलू मडावी नक्सलियों का कमांडर था, जबकि अन्य नक्सलियों के नाम श्रीकांत और वासु बताया जा रहा है. महाराष्ट्र दिवस के मौके पर नक्सलियों के खिलाफ हुई यह कार्रवाई महाराष्ट्र पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है.