महाराष्ट्र के पालघर जिले में कायदा व सुव्यवस्था पर लगा प्रश्न चिन्ह ?

 09 May 2023  1112
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/बोईसर
 
 
महाराष्ट्र के पालघर जिले में इन दिनों असामाजिक तत्वों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि, ऐसा लगता है कि उनके जेहन में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया. दरअसल पालघर जिले के अंतर्गत आने वाले बोईसर इलाके में लगातार हो रहे हमले की घटनाओं से पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठने लगे हैं. पिछले 24 घंटे में पालघर जिले में हमले के तीन अलग-अलग मामले सामने आए हैं, जिसके बाद पूरे पालघर जिले में कायदा व सुव्यवस्था पर बड़ा प्रश्न चिन्ह लग गया है. रविवार की रात और सोमवार की रात के बीच धारदार हथियार से किए गए हमले के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा हो गया है. चर्चा इस बात को लेकर हो रही है कि पालघर जिले में क्या माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है ? आपको बता दें कि रविवार की रात तकरीबन 10:30 बजे के आसपास बोईसर के भैया पाड़ा और यशवंत सृष्टि इलाके में रहने वाले दो युवकों पर 15 से 20 लोगों ने मिलकर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमे दोनों युवक बुरी तरह से घायल हो गए. आनन फानन में उन्हें, जिन्हें इलाज के लिए बोईसर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां दोनों की स्थिति नाजुक बनी हुई है. दोनों युवकों के नाम है संजीत मिश्रा और रेहान शेख. सूत्रों के हवाले से जो जानकारी सामने आ रही है, उसके मुताबिक संजीत पर क्रिकेट के बैट से बुरी तरह हमला किया गया, जबकि रेहान के सिर पर लोखंड की रॉड से हमला किया गया है. यही नहीं, हमलावरों ने धारदार चाकू से दोनों के शरीर पर कई वार भी किए हैं. फिलहाल दोनों की स्थिति अस्पताल में नाजुक बनी हुई है. आपको यह भी बता दें कि रविवार की रात हुए हमले की वारदात के बाद बोईसर पुलिस ने मामूली धाराएं लगाकर आपराधिक मुकदमा दर्ज किया था, जिसके बाद बोईसर के नागरिकों में पुलिस की कार्यशैली को लेकर चर्चा हो रही थी कि इसी बीच सोमवार की रात तकरीबन 9:00 बजे के आसपास बोईसर में रहने वाले प्रवीण पुरोहित ने 7 से 8 महीने पहले अपने रिश्तेदार के साथ हुए विवाद का बदला लेने के लिए बोईसर के ओसवाल इलाके में एक भाजी विक्रेता के बेटे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया और उसके बाद वह मौके से तत्काल फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने इस बार सतर्कता दिखाते हुए प्रवीण पुरोहित और उसके साथी आकाश सिंह को तत्काल हिरासत में ले लिया और उनके खिलाफ धारा 307 के तहत हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया. कुल मिलाकर पालघर जिले के बोईसर इलाके में 24 घंटे में धारदार हथियार से हो रहे हमले से पूरे इलाके में दहशत का माहौल निर्माण हो गया है. ऐसे में समय रहते पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो कायदा व्यवस्था पर भी बड़ा प्रश्न चिन्ह लग सकता है.