नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करनेवाला भोजपुरी सिंगर गिरफ्तार

 09 Jun 2023  639

संवाददाता/in24 न्यूज़.
गुरुग्राम (Gurugram) में एक नाबालिग लड़की से कथित तौर पर दुष्कर्म (Rape) करने और सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट करने के आरोप में एक भोजपुरी गायक को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले अभिषेक (21) के रूप में हुई है, जिसे भोजपुरी गायक बाबुल बिहारी (Babul Bihari) के नाम से भी जाना जाता है। पुलिस ने बताया कि आरोपी दो साल पहले यहां के राजीव नगर इलाके में रहने के दौरान 13 साल की लड़की को बहलाता-फुसलाता था। उससे दोस्ती करने के बाद वह उसे एक होटल के कमरे में ले गया, जहां उसने उसके साथ दुष्कर्म किया और उसकी तस्वीरें खींच लीं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद नाबालिग ने आरोपी से दूरी बना ली और उसके बारे में किसी को नहीं बताया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने कुछ दिन पहले नाबालिग की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थीं। उन तस्वीरों को देखने के बाद पीड़िता के परिवार ने लड़की से पूछताछ की, जिसने उन्हें आपबीती सुनाई। पीड़िता के परिजन बुधवार को उसे लेकर पुलिस थाने पहुंचे। आगे की कार्रवाई जारी है।