मुंबई दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट में प्लेन हाईजैक की अफवाह से हंगामा
23 Jun 2023
2159
संजय मिश्रा/in24 न्यूज़/मुंबई
विस्तारा एयरलाइंस की फ्लाइट में हंगामा कर रहे एक यात्री को सीआईएसएफ के जवानों ने फ्लाइट से नीचे उतार दिया लेकिन फ्लाइट में बैठे सभी यात्रियों में जो खौफ पैदा हुआ वो कम नहीं हुआ. दरअसल मुंबई दिल्ली की विस्तारा फ्लाइट अपने तय समय के मुताबिक टेक ऑफ करने वाली थी. सभी यात्रियों के साथ-साथ केबिन क्रू भी अपनी जगह पर बैठ चुके थे, लेकिन इसी दौरान एक यात्री अचानक चिल्लाने लगा. और वह कुछ इस तरह से चिल्ला रहा था कि प्लेन में बैठे बाकी यात्रियों को लगा कि प्लेन हाईजैक हो चुका है. हंगामे के बीच क्रू को समझ में नहीं आया कि इस विकट स्थिति से कैसे निपटा जाए, लिहाजा उन्होंने मदद के लिए सीआईएसएफ को बुला लिया. सीआईएसएफ ने हंगामा कर रहे उस यात्री को प्लेन से नीचे उतार लिया लेकिन यात्रियों का डर बरकरार रहा. लिहाजा सुरक्षा प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए वहां पर मौजूद सुरक्षा अधिकारियों ने पूरे फ्लाइट की फिर से चेकिंग की, यह चेकिंग लगभग चार घंटे तक चलती रही, लिहाजा शाम साढ़े 6 बजे उड़ने वाली फ्लाइट 4 घंटे लेट हो गई. विस्तारा ने इस मामले में आधिकारिक बयान भी जारी किया है. इस पूरे मामले पर विस्तारा एयरलाइंस ने एक बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा कि, "हम 22 जून 2023 को शाम साढ़े 6 बजे उड़ने वाली फ्लाइट में इस घटना की पुष्टि करते हैं, जिसमें एक यात्री ने हंगामा किया था. इसलिए एयरलाइन सिक्योरिटी से मिली गाइडलाइन के मुताबिक हमने संबंधित संस्था को इस बारे में तुरंत जानकारी दी, और उस व्यक्ति को हमने उनके हवाले कर दिया."
Ritesh Sanjayएयरलाइन ने आगे बताया कि घटना के दौरान हमने सुरक्षा कारणों के मद्देनजर फ्लाइट बोर्ड कर चुके सभी यात्रियों को फिर से बाहर निकाला और फ्लाइट की सघन तलाशी ली की. इस दौरान हमने प्लेन की सुरक्षा की जांच कर रही एजेंसियों का पूरा सहयोग किया. प्रबंधन के अनुसार विस्तारा एयरलाइन हमेशा से ही सुरक्षा मानकों को लेकर सख्त रही है और उसने इन मानकों से कभी भी कोई समझौता नहीं किया है. एयरलाइन ने आगे कहा कि, "हमारी उन यात्रियों को लेकर हमेशा से जीरो टॉलरेंस पॉलिसी रही है जिन्होंने किसी भी तरह से अन्य यात्रियों की सुरक्षा से समझौता किया है." फिलहाल मुंबई पुलिस ने कथित यात्री को अफवाह फैलाने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है, जिसका नाम रितेश संजय कुमार जुनेजा बताया जा रहा है. यह घटना मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार की रात हुई, फिलहाल मुंबई पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है.