मुंबई पुलिस को फिर मिली धमकी, यूपी के जौनपुर से आरोपी दरवेश राजभर गिरफ्तार

 23 Jun 2023  2080
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
देश की आर्थिक राजधानी में आतंकी हमले करने की धमकी बार-बार दी जा रही है. मुंबई पुलिस को ऐसे धमकी भरे कॉल कई बार आ चुके हैं. इसी तरह गुरुवार को एक बार फिर मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में एक शख्स ने बम धमाके करने की धमकी दी. कथित अज्ञात कॉलर ने देश की आर्थिक राजधानी मुंबई और महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे को बम से उड़ाने की धमकी दी. पुलिस के मुताबिक कॉल करने वाले ने 24 जून की शाम तकरीबन 6:30 बजे के आसपास मुंबई के अंधेरी और कुर्ला जैसे इलाकों में बम धमाका करने की धमकी दी. पुलिस ने जब बारीकी से जांच की तो पता चला कि उत्तर प्रदेश के जौनपुर से यह कॉल आया हुआ है. जिसके बाद मुंबई पुलिस ने कॉल डिटेल की पड़ताल करने के बाद आरोपी का लोकेशन ट्रेस किया और यूपी पुलिस से संपर्क साधा. मुंबई और पुणे में बम धमाके की बात सामने आने के बाद पुलिस महकमा हिल गया और कुछ समय के लिए अफरा तफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक यह कॉल कल सुबह 10 बजे के आसपास पुलिस कंट्रोल रूम में आया था. फोन करने वाले शख्स ने कहा कि उसे पैसों की जरूरत है, इसलिए वह यह धमाका करने जा रहा है. यही नहीं, कथित आरोपी ने फोन पर यह दावा भी किया कि बम धमाका करने के लिए उसे 2 करोड़ रुपए मिले हैं, लेकिन यदि उसे 2 लाख रुपए मिल जाएंगे, तो वह बम ब्लास्ट नहीं करेगा और अपने लोगों के साथ मलेशिया चला जाएगा. मुंबई पुलिस की जांच में यह पता चला कि आरोपी ने उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से यह कॉल किया था, जिसके बाद जौनपुर पुलिस की मदद से कथित आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार आरोपी की पहचान दरवेश राजभर के रूप में हुई है, जिसकी उम्र 25 से 30 साल के बीच बताई जा रही है. बहरहाल, मुंबई की अंबोली पुलिस इस मामले में आईपीसी की धारा 505 (1), 505(2) और 185 के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. गिरफ्तार आरोपी दरवेश राजभर को उत्तर प्रदेश से मुंबई लाया जा रहा है. कॉल करने के पीछे का उसका मकसद अभी तक साफ नहीं हो पाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.