बीजेपी के कार्यक्रम में जमकर हुआ बवाल, कई राउंड चली गोली

 25 Jun 2023  227

संवाददाता/in24न्यूज 

बिहार के मधेपुरा के मुरलीगंज में रविवार की दोपहर बीजेपी के कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के बीच गोलियां चल गईं. फायरिंग के दौरान पैर में गोली लगने से एक कार्यकर्ता घायल भी हो गया. पुलिस ने भी तत्परता दिखाते हुए गोली चलाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आपसी कहासुनी में फायरिंग की बात सामने आई है. आरोपी ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से गोली चलाई थी. बीजेपी ने महाजनसंपर्क अभियान के तहत मुरलीगंज में रविवार को प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया था. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए नगर के कार्यकर्ता पहुंचे हुए थे. इसी दौरान बीजेपी नेताओं पंकज पटेल और संजय भगत के गुट में कहासुनी हो गई और बात बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई. हाथापाई के बाद पंकज पटेल ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से फायरिंग कर दी और गोली दूसरे गुट के एक कार्यकर्ता के पैर में जा लगी. लहूलुहान कार्यकर्ता को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया. यही नहीं, आरोपी पंकज पटेल और घायल संजय भगत के गुट में हुई मारपीट में कई लोग चोटिल भी हो गए. पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद और पूर्व मंत्री नीरज सिंह बबलू को भी इस कार्यक्रम में शामिल होना था. मगर फायरिंग और मारपीट की जानकारी प्राप्त होने के बाद दोनों बीच रास्ते से ही लौट गए.