मुंबई में बीएमसी अधिकारी के साथ मारपीट, उद्धव गुट के अनिल परब के खिलाफ मुकदमा दर्ज, चार गिरफ्तार

 27 Jun 2023  2279
संजय मिश्रा/in24न्यूज़/मुंबई
 
उद्धव बालासाहेब ठाकरे गुट के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब समेत लगभग 15 लोगों के खिलाफ मुंबई पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है. बताया जा रहा है कि उद्धव ठाकरे गुट के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब के खिलाफ भी मुंबई की वाकोला पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में पुलिस ने अब तक 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनकी पहचान सदा परब, हाजी अलीम उदय दलवी और संतोष कदम के रूप में हुई है. दरअसल बीएमसी अधिकारी के साथ मारपीट का एक वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें यह बताया जा रहा है कि उद्घव ठाकरे गुट के शिवसैनिक 26 जून को सांताक्रुज पूर्व स्थित 'एच पूर्व' बीएमसी कार्यालय में घुस गए और वहां एक अधिकारी के साथ उन्होंने मारपीट की. आरोप यह भी है कि जिस समय बीएमसी अधिकारी के साथ मारपीट की गई, उस दौरान महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री भी वहां मौजूद थे. पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए बीएमसी अधिकारी की शिकायत पर अनिल परब समेत 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बांद्रा पूर्व में स्थित शिवसेना की लगभग 40 साल पुरानी अनधिकृत शाखा पर पिछले सप्ताह बीएमसी की ओर से कार्रवाई की गई थी. बीएमसी अधिकारियों ने शिवसेना शाखा को ध्वस्त कर दिया. बताया यह भी जा रहा है कि बीएमसी की कार्रवाई के दौरान शिवसैनिक बालासाहेब ठाकरे की तस्वीरें वहां से हटाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन बीएमसी अधिकारियों ने उन्हें तस्वीरें उतारने नहीं दिया, जिसके विरोध में गुट के नेता और पूर्व मंत्री अनिल परब के नेतृत्व में 26 जून को सांताक्रूज़ पूर्व स्थित कार्यालय पर विरोध मोर्चा निकाला गया. मोर्चा के दौरान एक प्रतिनिधिमंडल बीएमसी के आला अधिकारी से मिला. इस दौरान कार्यकर्ता भी ऑफिस में घुस गए, इससे पहले कि ऑफिस में मौजूद बीएमसी अधिकारी कुछ समझ पाते कि उन्होंने असिस्टेंट इंजीनियर पर हमला कर दिया. फिलहाल इस पूरे घटनाक्रम की वाकोला पुलिस जांच कर रही है. इस घटना को लेकर बांद्रा पूर्व विधानसभा में सियासत भी गरमा गई है.