ड्रग्स की लत पूरा करने के लिए चुराता था मैनहोल के ढक्कन, अब पहुंचा हवालात

 30 Jun 2023  493
शुभम मिश्रा/in24न्यूज/ मुंबई
 
आर्थिक राजधानी मुंबई के अंतर्गत आने वाले बोरीवली पश्चिम की एमएचबी पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जो अलग अलग इलाकों में मैनहोल का ढक्कन चोरी किया करते थे. गिरफ्तार आरोपियों ने अब तक 26 से ज्यादा चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. दरअसल बीते दिनों एमएचबी पुलिस को लगातार मैनहोल चोरी होने की शिकायतें मिल रही थी जिसके बाद कथित आरोपियों पकड़ने के लिए पुलिस ने अपनी जांच शुरू की. तकनीकी जांच और इंफॉर्मेशन नेटवर्क के आधार पर पुलिस को दोनों आरोपियों के दहिसर पश्चिम इलाके छिपे होने की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस की एक टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार दोनों आरोपियों की पहचान अब्दुल मोहम्मद नजीर शाह ( उम्र 51 साल ) और कमलेश उर्फ बंटी जगदीश सोलंकी ( 29 साल ) के रूप में हुई है. एमएचबी पुलिस सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर के मुताबिक आरोपी कमलेश बंटी जगदीश सोलंकी को ड्रग्स का आदि था और अपनी लत को पूरा करने के लिए वह मैनहोल के ढक्कन चुराकर बेच दिया करता था. बता दें कि गिरफ्तार दूसरा आरोपी अब्दुल मोहम्मद नजीर शाह ( उम्र 51 साल ) भंगार की दुकान चलाता था और कमलेश द्वारा चोरी कर लाए गए मैनहोल के ढक्कन खरीदा करता था. एमएचबी पुलिस को शक है की आरोपी ने कमलेश ने मानसून के दस्तक देने से पहले दो दर्जन से अधिक मैनहोल के ढक्कन चुराकर दूसरे आरोपी अब्दुल मोहम्मद को बेचा है. फिलहाल दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है और एमएचबी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.