रोबोट के जरिए भारत में धमाके की थी ISIS की साजिश, 9 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर
01 Jul 2023
2201
क्राइम डेस्क/in24 न्यूज़/कर्नाटक
कर्नाटक के शिमोगा में आईएसआईएस (ISIS) द्वारा आतंकी हमले की साजिश रचे जाने के मामले में 9 आरोपियों के खिलाफ राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने कोर्ट में चार्जशीट फाइल की है. दरअसल यह पहली सप्लीमेंट्री चार्जशीट बताई जा रही है. इनमें से दो आरोपियों के खिलाफ एनआईए ने मार्च 2022 में पहला आरोप पत्र दायर किया था और अब 9 आरोपियों के खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल की गई है. आरोप है कि ये सभी ISIS के साथ साजिश में शामिल होकर भारत में आतंकी हमले को अंजाम देना चाहते थे. यह मामला सितंबर 2022 में शिमोगा में हुए IED धमाके से जुड़ा है, जिसमें आरोपियों ने आतंक फैलाने के लिये कई संपत्तियों और गाड़ियों में आग लगा दी थी. एनआईए के मुताबिक यह सब कुछ ISIS के इशारे पर भारत में आतंक फैलाने के लिए किया जा रहा था. एनआईए की जांच में पता चला है कि मोहम्मद शारिक, माज मुनीर अहमद और सैयद यासिन ने ISIS के साथ मिलकर ये साजिश रची थी. और इसमें बाकी आतंकियों को भी शामिल किया गया था. कर्नाटक पुलिस ने पहले माज मुनीर अहमद और सैयद यासिन को गिरफ्तार किया था और मोहम्मद शारिक को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह में ऑटो में कुकर बम आईईडी लेकर जा रहा था जो रास्ते में ही फट गया था. एनआईए के मुताबिक, माज मुनीर अहमद, सैयद यासिन, रिशान, ताजुद्दीन शेख, माज अब्दुल रहमान और नदीम अहमद मैकेनिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे थे, लेकिन ISIS ने इन सबको रोबोटिक की पढ़ाई और जानकारी लेने के लिए कहा ताकि रोबोट के जरिये भारत में धमाके किए जा सकें. इसके लिए ISIS के हैंडलर ने उन्हें Cryptocurrency भी भेजी ताकि उनके मंसूबे मजबूत हो सके. इस मामले में कर्नाटक पुलिस ने 19 सितंबर 2022 को मामला दर्ज किया था, जिसके बाद जांच NIA को दी गयी और 15 नवंबर 2022 को एजेंसी ने मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू की. अब एजेंसी ने इसमें 9 आरोपियों मोहम्मद शारिक, माज मुनीर अहमद, सैयद यासिन, रिशान ताजुद्दीन शेख, हुजैर फरहान बैग, माजीन अब्दुल रहमान, नदीम अहमद केए, जैबुल्लाह और नदीम फैजुल के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. भारत में आईएसआईएस की साजिश का पर्दाफाश होने के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी पूरी तरह से सतर्क है और उसकी पूरी कोशिश है कि समय रहते सभी गुनहगारों को उनके गुनाह की सजा मिल सके.