शारजाह जेल से रिहा होने के बाद मुंबई पहुंची अभिनेत्री क्रिसन परेरा, ड्रग्स तस्करी के आरोप में हुई थी गिरफ्तार

 04 Aug 2023  2364
संवाददाता/in24 न्यूज़।

बॉलीवुड अभिनेत्री क्रिसन परेरा को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में संयुक्त अरब अमीरात की पुलिस ने गिरफ्तार किया था। और वो एक अप्रैल से जेल की सलाखों के पीछे कैद थी.वहीं कई महीनों बाद अब क्रिसन परेरा को जेल से रिहाई मिल गई है.और वह भारत लौट आई हैं। शारजाह की जे से रिहा होकर एक्ट्रेस मुंबई लौट आई हैं. उन्होंने कहा कि वह मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसलकर और अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की.इसी दौरान उन्होंने मीडिया से भी बात करते हुए अपना दर्द साझा किया। कि किस तरह से उन्हें फर्जी ड्रग्स मामले में फंसाने की कोशिश की गई. बता दें कि फ़िल्म निर्माता निर्देशक महेश भट्ट द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म सड़क - 2 में अभिनय करने वाली 27 वर्षीय क्रिसेन परेरा को एक अप्रैल 2023 के दिन शारजाह हवाई अड्डे पर एक स्मृति चिन्ह के अंदर ड्रग्स पाए जाने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था. एक्ट्रेस के खिलाफ अवॉर्ड ट्रॉफी में ड्रग्स भरकर ले जाने के मामले में शारजाह पुलिस ने कार्रवाई की थी. जिसे अभिनेत्री एक साजिश बता रही हैं.

        वहीं क्रिसन परेरा के मुंबई लौटने पर उनके भाई केविन परेरा ने खुशी जाहिर की और सोशल मीडिया पर वीडियो भी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'क्रिसन आखिरकार वापस लौट आई है और हमसे मिली, मुझे पता है कि मैंने जून में बताया था कि वो वापस आ जाएगी, लेकिन इसमें थोड़ा ज्यादा वक्त लग गया और अंत में लौट आई है।' वैसे आपको बता दें कि मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस साल अप्रैल में ड्रग-तस्करी के मामले में एक्ट्रेस क्रिसन परेरा को फंसाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया था। इनमें बोरीवली स्थित एक बेकरी के मालिक एंथोनी पॉल है जिसकी उम्र 35 साल के आसपास है जबकि दूसरे आरोपी का नाम राजेश बोभाटे है जिसकी उम्र 34 साल है दोनों आरोपियों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि उन्होंने ही ट्रॉफी में ड्रग्स छुपाकर रख दिया था.और अभिनेत्री क्रिसन परेरा को फंसाने की कोशिश की थी. जांच के दौरान यह पता चला कि कुछ लोगों ने उसे फंसाया था. उन लोगों को बाद में मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था. इस बीच क्रिसन परेरा के परिवार ने मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस को फंसाए जाने की शिकायत दी है.