भीड़-भाड़ का फायदा उठाकर बस स्टॉप पर करते थे चोरी, 7 लाख से अधिक के मोबाइल फोन बरामद

 08 Aug 2023  889

शुभम मिश्रा/in24news 

मुंबई की कांदिवली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए शातिर चोरों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है, जो बस स्टॉप पर भीड़ भाड़ का फायदा उठाकर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे.  पुलिस ने कथित गिरोह के पांच शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से अलग अलग कंपनियों के 74 मोबाइल बरामद हुए है. चोरी के बरामद मोबाइल फोन की कीमत 7 लाख 35 हजार रुपये के आस पास बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम सलीम रईस शेख उम्र 24 साल, अल्ताफ रुपाणी उम्र 44 साल, शहाब इंसाफ खान उम्र 43 साल, रमजान लांजेकर उम्र 41 साल और हामिद अहमद खान है, जिसकी उम्र 42  साल के आसपास है. इन आरोपियों में सलीम और अल्ताफ बस स्टॉप पर मोबाइल चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे. जबकि शहाब इंसाफ खान और हामिद अहमद खान चोरी के मोबाइल बेचने का काम किया करते थे.  कथित आरोपी उन लोगों को अपना निशाना बनाते थे जो लोग भीड़ में बस में चढ़ते थे. चढ़ने और उतरने के दौरान ही कथित आरोपी धक्का देकर बड़े शातिराना तरीके से मोबाइल फोन निकाल लिया करते थे. फिलहाल सभी आरोपी पुलिस के हिरासत में मौजूद है, जहां उनसे लगातार पूछताछ की जा रही है. कांदिवली पुलिस अब इस बात का पता लगाने में जुट गई है कि कथित आरोपियों के गैंग में और कौन-कौन लोग शामिल है. इसके अलावा इन आरोपियों ने अब तक कितनी मोबाइल चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है और कहां-कहां बेचा है.