बेटे की चाहत में बच्चा चोर बना चार बेटियों का पिता, रेलवे स्टेशन से बच्चे का किया अपहरण

 09 Aug 2023  924
शुभम मिश्रा/in24news
 
एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आ आई है मुंबई से सटे ठाणे जिले के अंतर्गत आने वाले कल्याण शहर से. जहां बेटे की चाहत रखने वाले पिता ने दूसरे के बच्चे का अपहरण कर लिया. बताया जा रहा है कि कथित व्यक्ति ने कल्याण रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम से एक 4 साल के बच्चे अपहरण कर अपने साथ ले गया. वहीं शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी कल्याण रेलवे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कथित आरोपी को 8 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर उसके पास से बच्चा बरामद कर लिया. गिरफ्तार आरोपी का नाम कचरू वाघमारे बताया जा रहा है, जो अपनी चार बच्चियों और पत्नी के साथ कल्याण रेलवे स्टेशन पर मौजूद था. आरोपी मूल रूप से नासिक जिले का रहने वाला है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसकी चार बेटियां थी, लेकिन उसे कोई बेटा नहीं था. आरोपी ने बेटे की चाहत में अपहरण की वारदात को अंजाम दिया है. दरअसल करण और शुभांगी गुप्ता नाम के दंपति जो की कल्याण इलाके में रहकर मजदूरी करते हैं, वह कपड़े धोने के लिए रेलवे स्टेशन के वेटिंग रूम में आए हुए थे. इस दौरान उनका 4 साल का बेटा अथर्व और 2 साल की बेटी कीर्ति भी मौजूद थी. वहीं आरोपी भी अपनी चार बेटियों और पत्नी के साथ वेटिंग रूम में बैठा हुआ था. कपड़े धोने के लिए आए करण और शुभांगी के पास साबुन नहीं था, इसलिए वह अपने बच्चों को वहीं खेलता छोड़कर साबुन लेने के लिए चले गए. पीड़ित बच्चों के माता-पिता जब लौट कर आए तो देखा कि उनकी बेटी तो वहां मौजूद है, लेकिन उनका बेटा अथर्व और चार बेटियों के साथ मौजूद दंपति गायब है. जिसके बाद से उन्होंने तत्काल इसकी सूचना रेलवे क्राइम ब्रांच को दी...... शिकायत मिलने के बाद जांच में जुटी क्राइम ब्रांच ने सबसे पहले रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला, तो देखा कि एक व्यक्ति बच्चे को लेकर प्लेटफार्म से बाहर जा रहा है. कुछ घंटे बाद आरोपी कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर बच्चे के साथ फिर नजर आया. इस दौरान वह जालना की तरफ जाने वाली ट्रेन में बैठकर फरार होने की तैयारी में था. लेकिन आरोपी के ट्रेन में सवार होने से ही पहले क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और उसे गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में आरोपी कचरू वाघमारे ने बताया कि उसने बेटे की चाहत को पूरी करने के लिए 4 साल के अथर्व का अपहरण किया था.