शिवसेना विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज, अपहरण और मारपीट का आरोप

 10 Aug 2023  899
संवाददाता/in24 न्यूज़।  

उत्तर मुंबई के अंतर्गत आने वाले मागाठाणे विधानसभा क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिंदे गुट के शिवसेना विधायक के बेटे राज सुर्वे के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने का मामला सामने आया है. बता दें कि राज सुर्वे शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के बेटे हैं और शिवसेना शिंदे गुट की युवासेना के नेता भी हैं. राज सुर्वे के साथ साथ 10 से 15 लोगों के खिलाफ मुंबई के वनराई पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया है। उन पर  गंभीर आरोप के तहत मुकदमा दर्ज किया गया हैं. पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर पर यदि हम गौर करें तो इसमें साफ-साफ लिखा गया है कि शिकायतकर्ता का पहले अपहरण किया गया और उसे शिंदे गुट की शिवसेना के विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय में ले जाया गया, जहां बंदूक की नोक पर उससे कुछ अहम दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करवाए गए. हालांकि इस मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया और पीड़ित को सुरक्षित बचा लिया है। वहीं मामले से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें 10 से 15 लोग एक कार्यालय में घुसते नजर आ रहे हैं और इसी दौरान वह एक व्यक्ति को जबरन अपने साथ ले जा रहे हैं. फिलहाल गोरेगांव पूर्व की वनराई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है.पीड़ित द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर के मुताबिक, बुधवार की दोपहर 10 से 15 लोगों ने गोरेगांव पूर्व के ग्लोबल म्यूजिक जंक्शन स्थित दफ्तर पर धावा बोला और पीड़ित कारोबारी को अगवा कर लिया। और उसके बाद उन्हें दहिसर पूर्व के यूनिवर्सल हाई स्कूल के पास स्थित शिवसेना विधायक प्रकाश सुर्वे के कार्यालय में ले जाया गया, जहां विधायक के बेटे राज सुर्वे ने बंदूक दिखाकर पीड़ित कारोबारी को धमकाया। वनराई पुलिस स्टेशन में दर्ज एफआईआर के मुताबिक बंदूक की नोक पर पीड़ित राजकुमार सिंह के साथ यह सबकुछ मनोज मिश्रा नाम के शख्स को दिए गए बिजनेस लोन को निपटाने के लिए किया गया. वहीं अब उद्धव ठाकरे गुट ने इस मुद्दे को हाथों-हाथ उठा लिया और अब गहराते जा रहे इस गंभीर मसले को लेकर सियासत भी शुरू हो चुकी है.