मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की बड़ी कार्रवाई, मादक पदार्थों की बड़ी खेप के साथ 9 तस्कर गिरफ्तार
18 Aug 2023
526
संवाददाता/in24 न्यूज़।
पुलिस प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में मादक पदार्थों की तस्करी अपनी चरम पर है. तथाकथित ड्रग्स माफिया दूसरे राज्यों से ड्रग्स लाकर उसकी सप्लाई मुंबई और उससे सटे आसपास के इलाकों में कर रहे हैं. जिसका खुलासा किया है मुंबई पुलिस की अपराध शाखा की टीम ने. बता दें कि मुंबई की बांद्रा क्राइम ब्रांच ने गुप्त सूचना के आधार पर ड्रग्स तस्करों के एक रैकेट का पर्दाफाश किया है और बड़े पैमाने पर ड्रग्स बरामद कर कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजतिलक रोशन ने बताया कि पुलिस को अपने मुखबिरों द्वारा बेहद महत्वपूर्ण सूचना मिली थी कि कुछ लोग बड़े पैमाने पर ड्रग्स लेकर मुंबई के मुलुंड टोल नाके के पास आने वाले हैं जिसके बाद बिना समय गवाएं बांद्रा क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर मुलुंड टोल नाके के पास जाल बिछाया। जहां कुछ ही देर बाद पुलिस को एक साथ आ रही दो कार संदिग्ध अवस्था में दिखाई दी. जिसे रोककर पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो पुलिस की आंखें फटी की फटी रह गई.
डीसीपी राजतिलक रोशन के मुताबिक एक कार में छह लोग सवार थे, जबकि दूसरी कर में दो लोग सवार थे, जिनके पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में एमडी ड्रग्स और बड़े पैमाने पर नकदी बरामद की है. कथित आरोपियों से की गई पूछताछ के बाद पुलिस ने उनके घर पर भी छापेमारी की और वहां से भी पुलिस ने बड़ी मात्रा ड्रग्स बरामद किया है. घर की तलाशी के दौरान ड्रग्स समेत 17 लाख रुपये पुलिस ने बरामद किए हैं डीसीपी राजतिलक रोशन के अनुसार इस पूरे मामले में अब तक 350.23 ग्राम एमडी ड्रग्स, 45 ग्राम चरस, 17 लाख रुपए कैश, दो कार और एक बाइक बरामद हुई है. जिसकी कीमत लगभग एक करोड़ 19 लाख 30 हजार के आसपास आंकी जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम साहिल खान उर्फ मस्सा, मोहम्मद कासम शेख, शमसुद्दीन शाह, इमरान पठान, मोहम्मद तौफीक शौकत अली मंसूरी, मोहम्मद इस्माइल सलीम सिद्दीकी, सरफराज खान उर्फ गोल्डन भूरा और सना साबिर अली खान उर्फ प्रियंका करकौर है. फिलहाल सभी आरोपी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में है, जहां उनसे लगातार पूछताछ कर पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि मादक पदार्थों की तस्करी में उनके साथ और कौन-कौन लोग शामिल हैं.